Maye Musk Birthday: एलन मस्क की मां मये मस्क ने मुंबई में मनाया जन्मदिन, बेटे ने विदेश से भेजे फूल। पीएम मोदी की पोस्ट पर दी दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया। जानिए मस्क फैमिली के बर्थडे ट्रेडिशन और भारत यात्रा की तैयारियां।

Maye Musk Birthday Mumbai: दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) की मां मये मस्क (Maye Musk) ने इस बार अपना जन्मदिन मुंबई में मनाया। लेकिन बेटे एलन ने दूरी को इस खास मौके का हिस्सा बनने से नहीं रोका। उन्होंने अपनी मां के लिए विदेश से खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता भेजा। मस्क की मां ने बेटे के गिफ्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया है।

क्या लिखा मये मस्क ने सोशल मीडिया पर?

मये ने पोस्ट में लिखा: थैंक्यू एलन, मेरे बर्थडे पर सुंदर फूलों का गिफ्ट मुंबई भेजने के लिए...प्यार।

Scroll to load tweet…

हर पांच साल में होता है खास सेलिब्रेशन

मस्क परिवार में जन्मदिन महज एक साधारण समारोह नहीं होता। मये मस्क ने बताया कि उनके तीनों बच्चे—एलन, किम्बल (Kimbal) और टोस्का (Tosca), हर पांच साल में उनके लिए एक भव्य बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान करते हैं। इस बार मुंबई में मये का जन्मदिन फूलों और केक तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि इसमें भारत के लिए उनका प्रेम भी खुलकर सामने आया।

Scroll to load tweet…

पीएम मोदी की पोस्ट पर दिखाया प्यार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हाल ही में एलन मस्क से टेलीफोन पर हुई बातचीत की जानकारी X पर साझा की थी। उन्होंने लिखा कि एलन मस्क से बात किया। विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। उनके साथ टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में कोलाबोरेशन के लिए काफी क्षमता है।

पीएम के इस पोस्ट को मस्क की मां मये मस्क ने रिट्वीट किया है। रिट्वीट करते हुए दो खास इमोजी-एक हार्ट आईज़ स्माइली और भारतीय झंडा-के साथ अपनी खुशी जाहिर की। इस भावनात्मक प्रतिक्रिया ने भारत और मस्क फैमिली के रिश्तों को और मजबूत होने का संकेत दिया।

Scroll to load tweet…

एलन मस्क की भारत यात्रा की पुष्टि

हफ्ते भर पहले ही एलन मस्क ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह इस साल भारत दौरे पर आएंगे, जहां टेस्ला (Tesla India Launch) की आधिकारिक लॉन्चिंग की संभावना जताई जा रही है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेक्टर को लेकर सरकार की योजनाएं और मस्क का उत्साह दोनों मिलकर बड़े बदलाव का संकेत दे रहे हैं। 

एलन मस्क, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बार के शासन में सबसे ताकतवर व्यक्ति बनकर उभरे हैं। हालांकि, ट्रंप के तानाशाहीपूर्ण आदेशों के बाद मस्क को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। दुनिया भर में ट्रंप की टैरिफ के बाद तमाम देशों ने मस्क या अमेरिकी कंपनियों के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार किया है। यही नहीं, ट्रंप के खिलाफ देश में उपजे विरोध का खामियाजा टेस्ला या मस्क की अन्य कंपनियां भोग रही हैं। बीते दिनों मस्क की कंपनियों के आउटलेट्स या फैसिलिटीज पर हमले किए गए।