- Home
- World News
- 96 घंटे तक मलबे में दबी रहे ये महिला, जब रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला, तो गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ी
96 घंटे तक मलबे में दबी रहे ये महिला, जब रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला, तो गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
वर्ल्ड न्यूज. तुर्किये और सीरिया में आए सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप(powerful earthquakes struck Turkey and Syria) ने इन दो देशों को जैसे बर्बाद कर दिया है। दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों की संख्या 24 हजार से ऊपर निकल गई है। भूकंप की वजह से टैक्टोनिक प्लेट्स में हुई हलचल से सीरिया 10 फीट खिसक गया है। इस बीच एक एक्सपर्ट सीस्मोलॉजिस्ट डोगन पेरिनेक ने रूस की न्यूज एजेंसी के सामने दावा किया है कि तुर्किये में एक बार फिर 7 तीव्रता का भूकंप आ सकता है। यह भूकंप पश्चिमी तुर्किये की पोर्ट सिटी कैनाकाले के पास आ सकता है। बता दें कि कैनाकाले में 250 बाद भूकंप जरूर आता है।
करीब 96 घंटे बाद तुर्की के हटे में गिरी इमारत के मलबे से जब इस महिला को जिंदा बाहर निकाला गया, तो वो रेसक्यू टीम से चिपकर रो पड़ी। (AA फोटो)
बड़े पैमाने पर भूकंप के तीन दिन बाद 9 फरवरी, 2023 को हटे-तुर्की में एक ढह गई इमारत के मलबे से बचावकर्मी पामुक नाम के कुत्ते को बाहर निकालने में सफल रहे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अब तक तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप से प्रभावित लगभग 400,000 लोगों को हेल्थ सप्लाइज भेजी है।
दक्षिणपूर्वी तुर्की के हटे में 14वीं सदी की मस्जिद के पास स्थित ऐतिहासिक येनी हमाम, भूकंप के बाद पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। (आईएचए फोटो)
अपने चचेरे भाई को एक मोबाइल से मैसेज भेजकर मुस्तफा सामी साहिन ने अपनी जान बचाई। मैसेज मिलने के बाद कहारनमारस के एलबिस्तान जिले में एक ढह गई इमारत के मलबे से उन्हें बाहर निकाला गया।