सार
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने एक बयान जारी करके कहा है कि इजिप्ट के काइरो में चल रहा एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 (Exercise Bright Star-23) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।
Exercise Bright Star-23. इजिप्ट के काइरो में चल रहा एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। भारतीय वायुसेना ने इस युद्धाभ्यास की हाइलाइट्स के बारे में जानकारी दी है। वायुसेना ने कहा कि अंतिम चरण में फोर्सेज का पार्टिसिपेशन होगा और एसेट्स का प्रदर्शन किया जाना है। यह ज्वाइंट मिशन का सबसे कॉम्पलेक्स फेज है।
सोशल मीडिया पर एयरफोर्स ने दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भारतीय वायुसेना ने मैसेज शेयर करते हुए लिखा कि एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। यह अंतिम चरण सबसे कॉम्पलेक्श मिशन है, जिसमें फोर्सेज और एसेट्स का इंवाल्वमेंट होता है। इस युद्धाभ्यास के लिए भारतीय नेवी शिप आईएनएस सुमेधा भी एलेक्जेंड्रिया पोर्ट पर पहुंच चुका है। 6 सितंबर को यह नेवी शिप एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 में शामिल होने के लिए इजिप्ट पहुंचा है।
कुल 34 देशों ने लिया युद्धाभ्यास में हिस्सा
भारतीय वायुसेना ने कहा कि इस मल्टीनेशनल ट्राई सर्विस मिलिट्री एक्सरसाइज में कुल 34 देशों ने हिस्सा लिया है। यह युद्धाभ्यास कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। मिडिल ईस्ट और नार्थ अफ्रीकी क्षेत्र का यह सबसे बड़ा मिलिट्री एक्सरसाइज बन गया है। एक्सरसाइज ब्राइट स्टार में भारतीय नौसेना ने पहली बार पार्टिसिपेट किया है। दूसरे मित्र देशों की नौसेनाओं ने भी इसमें हिस्सा लिया है।
दो फेज में पूरा होगा यह युद्धाभ्यास
भारतीय नौ सेना की मानें तो एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 कुल दो फेज में पूरा किया जाना है। हार्बर फेज के वाइड रेंज एक्टिविटी की गईं और प्रोफेशनल एक्सचेंजेस हुए हैं। वहीं सी फेज के दौरान एंटी सरफेस और एंटी एयर एक्सरसाइज किया जाना है। इस दौरान हथियारों की फायरिंग ड्रिल भी शामिल है।
यह भी पढ़ें