सार

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन ने 1962 में भारत की जमीन पर कब्जा किया था। वह इसे ऐसे बताते हैं जैसे कब्जा कल-परसों हुआ है।

पुणे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चीन ने भारत की जमीन पर 1962 में कब्जा किया था। वह ऐसे बताते हैं जैसे यह घटना कल-परसों की बात है। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी की चीन के राजदूत से हुई मुलाकात पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों दावा किया कि लद्दाख में चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान इसपर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "ये जमीन 1962 में चीन ने कब्जा किया था। वो कभी यह बात नहीं बताते हैं। वो आपको ऐसे बताएंगे जैसे ये कल-परसों हुआ है।" दरअसल 1962 में चीन ने भारत पर हमला कर जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था। उस वक्त जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे।

चीन के बारे में जानने के लिए उनके राजदूत से नहीं मिलूंगा
राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की सोच में कमी है। इस बयान पर भी एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कभी-कभी लोग कहते हैं कि आपकी सोच में कमी है। मेरी सोच में कमी हो सकती है। अगर मेरे सोच में कमी है तो मुझे पता है कि कहां जाना है। अगर मुझे कुछ जानने (चीन के संबंध में) की जरूरत होगी तो मैं अपने सैन्य नेतृत्व या इंटेलिजेंस से बात करूंगा। मैं चीनी राजदूत को बुलाकर नहीं पूछूंगा।"

यह भी पढ़ें- लद्दाख को बचाने के लिए बर्फीले पहाड़ों के बीच अनशन पर सोनम वांगचुक, तीन दिनों से डटे हुए हैं, हाड़ कंपाने वाली ठंड भी डिगा नहीं सकी इरादा

दरअसल, 2017 में चीन और भारत के बीच सीमा पर तनातनी थी। उस वक्त राहुल गांधी ने चीन के राजदूत के साथ मुलाकात की थी। उस वक्त राहुल गांधी ने चीन के राजदूत के साथ हुई मुलाकात पर स्पष्टीकरण जारी किया था। उन्होंने कहा था, “महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करना मेरा काम है। मैं चीनी राजदूत, भारत के पूर्व-एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार), एनई (पूर्वोत्तर) के कांग्रेस नेताओं और भूटानी राजदूत से मिला।”

यह भी पढ़ें- NCC की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने जारी किया सिक्का, बोले-आ गया है अब भारत का समय, युवा शक्ति देश की विकास यात्रा के सहयात्री