- Home
- World News
- गाजा में तबाही की सच्चाई: मलबे के बीच चलते लोग और दो साल का युद्ध, देखें दर्दनाक तस्वीरें
गाजा में तबाही की सच्चाई: मलबे के बीच चलते लोग और दो साल का युद्ध, देखें दर्दनाक तस्वीरें
गाजा शहर पूरी तरह तबाह हो गया है, और फ़िलिस्तीनी आम लोग मलबे के बीच से गुज़र रहे हैं। दो साल की लड़ाई में 69,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं, और लाखों लोग बेघर हो गए हैं। यह तस्वीर लड़ाई और इंसानी मुश्किल की भयानक सच्चाई दिखाती है।

गाजा शहर की हाल की तस्वीरों में दिख रहा है कि फ़िलिस्तीनियों को रोज़ मलबे से गुज़रना पड़ रहा है। दो साल की लड़ाई ने सड़कों, घरों और बाज़ारों को लगभग पूरी तरह से तबाह कर दिया है, जिससे आम लोगों के लिए ज़िंदगी बहुत मुश्किल हो गई है।
7 अक्टूबर, 2023 को, हमास के हमले में 1,221 इज़राइली मारे गए, जिसके बाद इज़राइल ने जवाबी हमले किए जिससे गाजा बर्बाद हो गया। यूनाइटेड नेशंस के मुताबिक, इस लड़ाई में 69,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनियों की जान जा चुकी है।
गाजा में 92% घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, जिससे लाखों लोगों को कैंप या टेम्पररी शेल्टर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। लगातार जगह बदलने से परिवारों के लिए सुरक्षा, पढ़ाई और रोज़मर्रा की ज़िंदगी लगभग नामुमकिन हो गई है।
तस्वीरों में दिख रहा मलबा सिर्फ़ टूटी हुई इमारतों को ही नहीं, बल्कि टूटे हुए सपनों और बिखरी हुई ज़िंदगी को भी दिखाता है। लोग रोज़ ज़िंदगी की ज़रूरी चीज़ें-पानी, खाना, दवा और रहने की जगह-ढूंढने के लिए जूझ रहे हैं।
इज़राइल का दावा है कि उसके एक्शन का मकसद हमास के इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना और सिक्योरिटी पक्का करना है, जबकि फ़िलिस्तीनी पक्ष इसे कलेक्टिव पनिशमेंट और ह्यूमनिटेरियन तबाही बताता है। इन दोनों दावों के बीच आम लोग सबसे भारी कीमत चुका रहे हैं।
यूनाइटेड नेशंस और इंटरनेशनल एड एजेंसियां चेतावनी दे रही हैं कि गाज़ा एक गहरे ह्यूमनिटेरियन संकट का सामना कर रहा है। बंद पड़ी मेडिकल फैसिलिटी, खाने की कमी और कम राहत सप्लाई ने हालात को और खराब कर दिया है।
मलबे से गुज़रते लोग आज गाजा की असलियत दिखाते हैं-एक ऐसी जगह जहां डर, भूख और इनसिक्योरिटी रोज़ की सच्चाई हैं। जंग खत्म होने की उम्मीद और रिकंस्ट्रक्शन की ज़रूरत पहले से कहीं ज़्यादा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

