सार

अमेरिका में दिवाली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यहां दिवाली पर आधिकारिक हॉलीडे घोषित करने को मान्यता देने वाला बिल पारित किया गया।

नई दिल्ली: अमेरिकी सांसद ग्रेस मेंग ने अमेरिकी कांग्रेस में एक विधेयक पेश किया। यह विधेयक दिवाली में अवकाश घोषित करने को लेकर पेश किया गया। मेंग ने शनिवार 27 मई को ट्वीट किया और लिखा कि मुझे दिवाली की अवकाश की शुरुआत को लेकर घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा बिल दिवाली को एक फेडरल हॉलीडे बना देगा। इसके लिए उन्होंने सरकारी सहयोगियों और कई अधिवक्ताओं को धन्यवाद भी दिया। उनके द्वारा अपना समर्थन भी व्यक्त किया गया।

एक्ट से दिवाली के दिन घोषित होगी मान्यता प्राप्त छुट्टी

गौरतलब है कि दिवाली को रोशनी के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यह भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। दिवाली दिवस एक्ट दिवाली के दिन अमेरिका की 12वीं फेडरल मान्यता प्राप्त छुट्टी बना देगा। प्रतिनिधि सभा में विधेयक पेश करने के बाद कहा गया कि दिवाली दुनियाभर के अरबों लोगों के द्वारा और क्वींस में तमाम परिवार और समुदाय के लोगों के द्वारा इस त्योहार को महत्वपूर्ण दिन के रूप में माना जाता है। इस दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिलता है। 

 

परिवार के साथ त्योहार को सेलिब्रेट कर पाएंगे लोग

आपको बता दें कि हाल ही में पेंसिल्वेनिया स्टेट सीनेट के द्वारा दिवाली को आधिकारिक हॉलीडे के रूप में मान्यता देने को लेकर बिल पारित किया गया। इसको लेकर पेंसिल्वेनिया स्टेट सीनेट के एक सदस्य निकिल सावल के ट्वीट द्वारा घोषणा की गई। आपको बता दें कि अगले माह 22 जून को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा भी है। इस लिहाज से दिवाली की छुट्टी घोषित किया जाना काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि अमेरिका में दिवाली की सरकारी छुट्टी घोषित होने के लोग इस त्योहार को अपने घर और परिवार के साथ सेलिब्रेट कर पाएंगे। दिवाली के त्योहार को लेकर हुई इस घोषणा के बाद लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि पहले बिना छुट्टी के वह इस त्योहार को ठीक तरह से सेलिब्रेट नहीं कर पा रही थे। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा।

कौन है अदिति आर्य जो बनने जा रही भारत के 10वें सबसे अमीर शख्स की बहू, जीत चुकी Miss India का ताज