उधर ट्रंप ने मिस्र में शांति समझौता कराया, इधर हमास ने एक बार फिर अपनी क्रूरता दिखाते हुए गाजा में 52 लोगों की हत्या कर दी। हमास के आतंकियों ने सिर्फ शक के आधार पर इन लोगों को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। 

Hamas Kills 52 Peoples in Gaza: गाजा शांति समझौते को अभी दो दिन भी नहीं हुए कि हमास ने अपनी औकात दिखाना शुरू कर दी है। इजराइली सेना के हटते ही जहां उसने पूरे गाजा पर अपना कब्जा जमा लिया है, वहीं दूसरी ओर दगमूश कबीले के 52 लोगों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया। हमास ने अपनी क्रूरता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।

जासूसी के शक में हमास ने बेरहमी से की लोगों की हत्याएं

बता दें कि हमास ने जासूसी के शक में 52 लोगों को बड़ी ही बेरहमी कत्ल कर दिया। इसका एक वीडियो भी रिलीज किया गया, जिसमें हमास के आतंकी कुछ लोगों को पीटते हुए दिख रहे हैं। बाद में इन सभी की आंखों में पट्टी बांधकर इन्हें घुटनों के बल बैठने को कहा जाता है। इसके बाद हमास के आतंकियों ने भीड़ के सामने ही इन लोगों को गोलियों से भून डाला। हमास ने बिना किसी सबूत के आरोप लगाया कि ये सभी इजराइली जासूस थे, जिन्हें उसने मार दिया है।

ये भी पढ़ें : Gaza Peace Summit: इजराइल ने हर दिन मारे 91 लोग, जंग थमने से पहले लगाया लाशों का अंबार

दगमूश कबीले से जुड़े थे मृतक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के आतंकियों ने गाजा में जिन 52 लोगों की हत्या की है, वो दगमूश कबीले के बताए जा रहे हैं। इन पर इजराइल को मदद पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे। कबीले से जुड़े एक मेंबर की बेटी ने इजराइल के एक चैनल को बताया कि हमास के आतंकियों ने बच्चों को घसीटा और हमारे घरों को भी जला दिया।

हमास की हरकत के बाद क्या चुप बैठेगा इजराइल?

हमास की क्रूरतापूर्ण कार्रवाई के बाद सवाल उठ रहा है कि हाल ही में हुआ गाजा शांति समझौता क्या ज्यादा दिन टिक पाएगा? क्या इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू हमास की इस हरकत के बाद चुप बैठेंगे, या फिर सभी तरह के युद्धविराम को तोड़ते हुए एक बार फिर उसे सबक सिखाएंगे। वैसे, इजराइल के इतिहास को देखकर तो यही लगता है कि ये शांति समझौता ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला नहीं है।

इजराइल-हमास ने छोड़े एक-दूसरे के बंधक

बता दें कि मिस्र के शर्म-अल-शेख शहर में इजराइल-हमास के बीच गाजा पीस समिट 2025 हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा 20 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए इस शांति समझौते के तहत इजराइली सेना अब गाजा छोड़ चुकी है। समझौते से ठीक पहले दोनों ने एक-दूसरे के बंधक और कैदियों को रिहा किया। हमास ने जहां 20 इजराइली बंधक छोड़े, वहीं इजराइल ने भी 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।

ये भी देखें : जंग थमने के बाद कैसा दिखता है गाजा, 10 PHOTO में देखें बसे-बसाए शहर की वीरान तस्वीरें