अमेरिका का कहना है कि गाजा के लोगों को इजराइल से ज्यादा खतरा खुद हमास से है। अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, हमास के आतंकी गाजा के नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो हमें सख्त कदम उठाना पड़ेगा। 

Israel Hamas War Latest Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही हमास और इजराइल के बीच युद्ध रुकवाने की बात कह रहे हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट नजर आ रही है। अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि उसके पास विश्वसनीय रिपोर्ट है कि फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास गाज़ा में नागरिकों पर हमले की योजना बना रहा है। वाशिंगटन ने कहा कि यह कदम "संघर्षविराम का उल्लंघन" होगा।

गाजा के लोगों पर हमास की सुनियोजित हमले की साजिश

अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, फिलिस्तीनी नागरिकों पर यह सुनियोजित हमला युद्धविराम समझौते का सीधा और गंभीर उल्लंघन होगा और मध्यस्थता की कोशिशों के जरिये अब तक जो कुछ भी हासिल हुआ है, वो सब खत्म हो जाएगा। अगर हमास इस हमले को जारी रखता है, तो गाजा के लोगों की सुरक्षा और युद्धविराम की अखंडता को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, बयान में यह साफ नहीं किया गया कि इन उपायों में क्या शामिल होगा।

ये भी देखें : ..तो मारे जाते 25000 लोग, ड्रग ले जाने वाली पनडुब्बी पर अमेरिकी हमला; दो तस्कर ढेर

हमास नहीं माना तो हमारे पास उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं

इससे पहले, ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में कहा था, “अगर हमास गाज़ा में लोगों को मारना जारी रखता है, जो कि समझौते का हिस्सा नहीं था, तो हमारे पास उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।” बता दें कि हमास और इजराइल पिछले हफ्ते एक शांति समझौते पर सहमत हुए थे, जिसके तहत इजराइल ने गाजा में अपने सैन्य अभियान को खत्म करते हुए फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था। बदले में हमास ने उन बंधकों को रिहा किया था, जो उसने 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद कैद कर लिए थे। 

अमेरिका ने शांति समझौते के गारंटरों को दी सूचना

अमेरिका ने कहा कि उसने शांति समझौते के गारंटरों, जिनमें अमेरिका के अलावा मिस्र, कतर और तुर्की शामिल हैं - को हमास के युद्ध विराम उल्लंघन के बारे में सूचित कर दिया है। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में हमास ने गाजा के तबाह शहरों पर अपनी पकड़ दोबारा मजबूत करनी शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले हमास आतंकियों ने जासूसी के शक में गाजा में 52 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

ये भी देखें : Israel-Gaza War: गाजा में फिर बढ़ा तनाव, हमास ने इजरायली सैनिकों पर किया हमला, IDF ने एयरस्ट्राइक से पलटवार