सार
बाली में जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में जस्टिन ट्रूडो और शी जिनपिंग के बीच तीखी नोकझोंक हुई। चीनी राष्ट्रपति इस बात से नाराज थे कि ट्रूडो के साथ हुई उनकी बातचीत को मीडिया में लीक क्यों किया गया।
बाली। इंडोनेशिया के बाली में जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच सबके सामने तीखी नोकझोंक हो गई। दोनों विश्व नेताओं के बीच आपसी बातचीत की जानकारी लीक होने को लेकर बहस हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शी जिनपिंग जस्टिन ट्रूडो से इस बात के लिए नाराजगी जता रहे हैं कि उन दोनों के बीच हुई बातचीत को मीडिया में लीक कर दिया गया। शी जिनपिंग कहते है कि यह उचित नहीं है। इस तरह से बातचीत नहीं की गई थी। शी जिनपिंग ने मीडिया के कैमरे के सामने जस्टिन ट्रूडो को टोककर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चीनी भाषा में अपनी बात रखी, पास मौजूद उनके अनुवादक ने यह बात अंग्रेजी में ट्रूडो से कहा।
शी जिनपिंग को जवाब देते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में हम स्वतंत्र, खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं। हम आगे भी यही करते रहेंगे। हम रचनात्मक रूप से एक साथ काम करना जारी रखेंगे, लेकिन ऐसी चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे। ट्रूडो के जवाब से जिनपिंग की नाराजगी और बढ़ गई। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर कुछ कहा फिर ट्रूडो से हाथ मिलाकर चले गए।
यह भी पढ़ें- इधर बाली में ऋषि सुनक से मिले नरेंद्र मोदी, उधर ब्रिटेन से आ गई भारतीयों के लिए Good News
तीन साल बाद हुई थी बात
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो और शी जिनपिंग के बीच तीन साल से अधिक समय बाद बात हुई थी। बाली में जी20 बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई थी। 10 मिनट तक हुई बातचीत के दौरान ट्रूडो ने चीन द्वारा कनाडा के घरेलू मामलों में किए जा रहे संदिग्ध हस्तक्षेप पर "गंभीर चिंता" जताई थी। इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और उत्तर कोरिया के मुद्दे पर बात हुई थी। उन्होंने प्रकृति की रक्षा और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए मॉन्ट्रियल में दिसंबर के शिखर सम्मेलन के महत्व पर भी चर्चा की थी।
यह भी पढ़ें- G20 Summit: बाइडेन से लेकर सुनक तक, PM नरेंद्र मोदी ने विश्व नेताओं को दिए गिफ्ट, जानें किसे मिला क्या तोहफा