बांग्लादेश के मैमनसिंह में एक गारमेंट फैक्ट्री के हिंदू सुरक्षा गार्ड की उसके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो हफ़्तों के अंदर देश में मारे जाने वाले यह तीसरे हिंदू हैं।

मैमनसिंह: बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में एक गारमेंट फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले एक हिंदू युवक की उसके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो हफ़्तों के अंदर बांग्लादेश में यह तीसरी हिंदू हत्या है। यह घटना मैमनसिंह के भालुका उपजिला में स्थित सुल्ताना स्वीटर्स लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में सोमवार शाम करीब 6:45 बजे हुई।

मारे गए व्यक्ति की पहचान फैक्ट्री में सुरक्षा प्रभारी, अंसार सदस्य बजेंद्र बिस्वास (42) के रूप में हुई है। गोली उसी यूनिट के एक अन्य अंसार सदस्य नोमान मिया (29) ने चलाई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात दोनों के बीच बातचीत के दौरान नोमान मिया ने मज़ाक में अपनी सरकारी बंदूक (शॉटगन) बिस्वास की ओर तान दी। लेकिन, अचानक बंदूक चल गई और गोली बिस्वास के बाएं पैर में जा लगी। उन्हें तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी नोमान मिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बंदूक भी ज़ब्त कर ली है। बता दें कि अंसार, बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के तहत एक वर्दीधारी सहायक बल है। उन्हें सरकारी दफ्तरों, फैक्ट्रियों और दूसरे ज़रूरी संस्थानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है।

2 हफ़्तों में 3 हत्याएं; बढ़ती चिंता

यह घटना बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इसी महीने दो और हत्याओं की खबर आई थी। भालुका में ही, दीपू चंद्र दास नाम के एक व्यक्ति पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था और उसके कपड़े उतारकर शव को आग लगा दी थी। यह घटना 18 दिसंबर की थी। कुछ दिन पहले मैमनसिंह के बाहर एक और हिंदू व्यक्ति को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने की भी खबर आई थी। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि ये हमले अलग-अलग आपराधिक मामले हैं। हालांकि, भारत और कई मानवाधिकार संगठनों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है।