पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन उज्मा खानम ने मंगलवार 2 दिसंबर को जेल में अपने भाई से मुलाकात की। उज्मा ने इमरान से मुलाकात के बाद बताया कि उनके भाई की सेहत अब कैसी है। खानम के मुताबिक, इमरान खान की हेल्थ अच्छी है।
Imran Khan Health: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन उज्मा खानम ने मंगलवार 2 दिसंबर को जेल में अपने भाई से मुलाकात की। उज्मा ने इमरान से मुलाकात के बाद बताया कि उनके भाई की सेहत अब कैसी है। खानम के मुताबिक, इमरान खान की हेल्थ अच्छी है। बता दें कि इमरान खान तोशखाना केस में अगस्त, 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।
क्या बोलीं इमरान खान की बहन उज्मा?
इमरान खान से जेल में मुलाकात करने के बाद बहन उज्मा खानम ने मीडिया को बताया कि उनकी सेहत ठीक है, लेकिन वो बड़े गुस्से में थे। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। सारा दिन कमरे में बंद रखा जाता है। किसी से कोई कम्युनिकेशन नहीं। इन सबके लिए आसिम मुनीर जिम्मेदार है। उज्मा ने बताया कि उन्होंने इमरान से करीब 20 मिनट तक बातचीत की।
इमरान खान के सपोर्टर्स का प्रोटेस्ट जारी
उज्मा खान भले ही इमरान खान से जेल के भीतर मिल चुकी हैं, लेकिन उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का धरना-प्रदर्शन अब भी जारी है। इसके चलते रावलपिंडी और इस्लामाबाद में 3 दिसंबर तक धारा 144 लागू है।
इमरान खान की सेहत को लेकर चिंतित था परिवार
बता दें कि इमरान खान से उनके परिवार के किसी सदस्य 27 दिन बाद मुलाकात की है। इससे पहले उनकी बहन नौरीन ने आखिरी बार 5 नवंबर को अपने भाई से मुलाकात की थी। लंबे समय से जेल प्रशासन इमरान से किसी को मिलने की परमिशन नहीं दे रहा था, जिसके बाद 73 साल के इमरान की मौत की अटकलें लगने लगी थीं। खान के परिवार का आरोप है कि उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल में अकेले रखा गया है। कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद कई हफ्तों से उनसे मिलने नहीं दे रहे थे।
इमरान के बेटे ने बताया साइकोलॉजिकल टॉर्चर
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के बेटे कासिम खान ने सोमवार को डर जताते हुए कहा था कि अधिकारी उनके पिता की हालत के बारे में कुछ तो ऐसा छिपा रहे हैं जो ठीक नहीं हो सकता। आपके पिता सुरक्षित हैं, घायल हैं या जिंदा भी हैं, यह न जान पाना एक तरह का साइकोलॉजिकल टॉर्चर है।


