सार
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pak Ex-PM Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा हालात यह है कि पुलिस ने इमरान खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया है।
Pakistan Imran Khan. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार की रात करीब 8 बजे ट्वीट किया कि पुलिस ने उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया है। आने-जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इमरान ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी फिर से की जा सकती है और संभवतः गिरफ्तार होने से पहले यह उनका आखिरी ट्वीट होगा। इससे पहले पंजाब प्रांत की सरकार ने दावा किया था कि इमरान खान के घर में 30-40 आतंकवादी छिपे हुए हैं।
कैसा रहा पाकिस्तान का घटनाक्रम
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पीटीआई नेता इमरान खान की गिरफ्तारी पर 31 मई तक रोक लगा दी है। साथ ही पीटीआई नेता मलिका बुखारी और अली मोहम्मद खान की गिरफ्तारी के आदेश भी जारी किए हैं। लेकिन इस राहत के कुछ ही देर बाद इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गईं। इमरान खान ने पीटीआई नेताओं, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया और उन्हें जल्द रिहा करने की मांग दुहराई।
पंजाब प्रांत की सरकार का दावा
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने दावा किया है कि इमरान खान के आवास में 30 से 40 की संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं और उनके पास इस बात के पुख्ता सूबूत भी हैं। पंजाब सरकार ने पीटीआई लीडरशिप को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि सभी आतंकवादियों को उनके हवाले कर दिया जाए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कुछ नेताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया था।
इमरान की बहन ने क्या कहा
इस बीच ताजा घटनाक्रम में इमरान खान की बहन अलीमा खानम ने कहा है कि यदि जमन पार्क में फायरिंग की जाती है तो सबसे पहले महिलाएं अपनी जान की बाजी लगाएंगी। इमरान के घर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए उनकी बहन ने कहा कि जिन लोगों ने पीटीआई कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से मारा है, वे असली आतंकवादी हैं। यदि सरकार इमरान पर गोलियां बरसाती है तो हम चुपचाप तमाशा नहीं देखने वाले हैं।
यह भी पढ़ें
UN Weather Agency Alert: अगले 5 साल भीषण गर्मी से झुलसेगी दुनिया, जानें क्या है इसका कारण?