सार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि वह अपने घर पर हमला करने वाले हर पुलिसकर्मी के खिलाफ केस करेंगे। दूसरी ओर मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि इमरान नेता नहीं, आतंकी हैं।

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई (Pakistan Tehreek-e-Insaf) पार्टी के मुखिया इमरान खान ने धमकी दी है कि वह उनके घर पर हमला करने वाले हर पुलिसकर्मी के खिलाफ केस करेंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि इमरान खान नेता नहीं, आतंकी हैं।

इमरान खान कहा कि लाहौर स्थित मेरे घर जमान पार्क पर हमला करने वाले हर पुलिस ऑफिसर पर केस करूंगा। उन्होंने कहा, "मैं देश के हर व्यक्ति, पुलिस, सेना अधिकारी और जज से इस्लाम में चादर और चारदीवारी के सम्मान के बारे में पूछता हूं।"

दरअसल, शनिवार को इमरान खान पेशी के लिए इस्लामाबाद कोर्ट गए थे। इस बीच पुलिस ने लाहौर स्थित उनके पर कार्रवाई की थी। पुलिस ने बुलडोजर की मदद से घर के गेट को तोड़ दिया था और इमरान समर्थकों पर जमकर लाठीचार्ज किया था। इस संबंध में इमरान ने कहा कि जब उनकी पत्नी बुशरा बीबी घर में अकेली थी तब पुलिस ने हमला किया।

इमरान खान के घर पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी

पाकिस्तानी पुलिस इमरान खान के लाहौर स्थित घर पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY News ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इसमें कहा गया है कि पुलिस एक और बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी पुलिस की नजर में आतंकी हैं इमरान खान, आतंकवाद के आरोप में केस दर्ज, कोर्ट के बाहर मचाया था बवाल

मंत्री ने कहा- नेता नहीं, आतंकी हैं इमरान खान

पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि इमरान खान नेता नहीं, आतंकी है। उसने अपने घर जमान पार्क को आतंकियों का बंकर बना रखा है। यहां पेट्रोल बम बनाए जा रहे हैं। मरियम औरंगजेब ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद इमरान खान पागल हो गया है। वह अब नेता से आतंकी बन गया है। वह देश के संस्थानों पर हमला कर रहा है।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी समर्थकों ने UK में भारतीय उच्चायोग के बाहर लगा तिरंगा उतारा, सरकार ने जताई आपत्ति, पूछा- क्यों नहीं थी सुरक्षा?