Donald Trump की धमकियों का नहीं हुआ असर, भारत रूस से खरीदता रहेगा कच्चा तेल! । Abhishek Khare

Share this Video

पिछले कुछ दिनों से चल रही खबरों को निराधार साबित हुए यह स्पष्ट हुआ है कि भारत रूस से क्रूड ऑयल खरीदना जारी रहेगा क्योंकि वह भारत की इकोनॉमी और भारत के हित में हैं। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने इसको लेकर ज्यादा जानकारी दी और विश्वेषण किया कि रूस से क्रूड ऑयल खरीदना किस तरह से भारत के हित में है। भारत अमेरिका के बीच में एक टैरिफ, ट्रेड वॉर पिछले कुछ दिनों से ट्रंप चला रहे हैं, उसके संदर्भ में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर इस कदम के क्या भविष्य में हो सकते हैं।

Related Video