सार

टी20 विश्व कप में कल रविवार (9 जून) को खेले गए भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को चारों खाने चित कर दिया। कल के मैच में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत लॉ स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रनों से मात दे दी।

Pak Public Angry Reaction After Losing Match: टी20 विश्व कप में कल रविवार (9 जून) को खेले गए भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को चारों खाने चित कर दिया। कल के मैच में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत लॉ स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रनों से मात दे दी। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में शानदार रिकॉर्ड को कायम रखते हुए खेले गए 8 मुकाबलों में 7 में जीत हासिल करने में कामयाब रहे। भारत के हाथों मिली करीबी हार से पाकिस्तानी आवाम काफी नाराज है। उन्होंने अपनी टीम पर गुस्सा निकाला। मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर नाईला समर्थकों से उनका रिएक्शन लेने के लिए पहुंची, लेकिन टीम की हार से पाकिस्तानी समर्थक खासे नाराज दिखाई दे रहे थे। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान का कप्तान बाबर आजम पर लानत है।

YouTube video player

एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमलोग मजदूर आदमी है। हमने अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दिहाड़ी छोड़ दी। इसके बावजूद इन बेशर्मों को नहीं लगता है कि मैच जीतें। गुस्से में लाल पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि इन बेगैरत लोगों को महीने का 45 लाख तनख्वाह मिलता है। ये तो 10 रुपए के भी लायक नहीं है। ये भारत के खिलाफ 120 रन भी चेस नहीं कर पाए। ये सिर्फ युगांडा जैसी टीमों के खिलाफ ही मैच जीतेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान मैच की दीवानगी हो तो ऐसी, न्यूयॉर्क में मुकाबला देखने के लिए पाक फैन ने बेचा ट्रैक्टर

दिहाड़ी मजदूरी करने की दी सलाह

पाकिस्तान आवाम अपने टीम के प्रदर्शन से इतने नाराज दिखे कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए और हमारे साथ पाकिस्तान में रहकर होटलों में दिहाड़ी मजदूरी करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: इज्जत की हो गई मिट्टी-पलीद, पाकिस्तान की हार पर फूटा पाक फैंस का गुस्सा- देखें वीडियो