India-Nepal Border Alert: नेपाल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सेना ने कर्फ्यू लगा दिया है, लेकिन हिंसा थम नहीं रही। इसका असर भारतीय सीमाओं पर भी दिख रहा है। इसी को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Nepal Border Security High Alert: नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का आज तीसरा दिन है। हालात बेकाबू होने पर सेना ने मंगलवार रात 10 बजे से पूरे देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। इसके बावजूद कई जगहों पर हिंसा थम नहीं रही। मंगलवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी, जिससे 25 हजार से ज्यादा केस फाइलें जलकर राख हो गईं। आज सेना ने 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। हालात बिगड़ने पर नेपाल आर्मी ने कर्फ्यू भी लगा दिया, लेकिन सड़कों पर हंगामा अब भी जारी है।
नेपाल की हिंसा का असर भारत पर दिखा
नेपाल की हिंसा का असर भारत की सीमाओं पर भी दिख रहा है। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि इस अशांति का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भारतीय सीमा वाले इलाकों में गड़बड़ी फैला सकते हैं। इसी को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उत्तराखंड, यूपी और बिहार पुलिस के साथ सशस्त्र सीमा बलको हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा बल लगातार बॉर्डर की कड़ी निगरानी कर रहे हैं, ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के पहले ही मैच में टूटा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, हांगकांग के प्लेयर ने रचा इतिहास
उत्तराखंड में सतर्कता काफी सख्त
उत्तराखंड में सतर्कता काफी सख्त कर दी गई है। यहां से नेपाल का महेंद्रनगर बॉर्डर से लगता है। वहीं पिथौरागढ़ के धारचूला में भी सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके रिश्तेदार नेपाल में फंसे हुए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने बॉर्डर पर सर्विलांस बढ़ा दिया है ताकि कोई संदिग्ध न निकल सके। सुरक्षा अधिकारियों ने बॉर्डर पर सर्विलांस बढ़ा दिया है ताकि कोई संदिग्ध न निकल सके।
पुलिस और सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश
बिहार में निगरानी तेज बिहार के मधुबनी जिले में एसएसबी बॉर्डर पोस्ट पर तैनात है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी थाने हाई अलर्ट पर हैं और अधिकारी लगातार सीमा पर गश्त कर रहे हैं। बॉर्डर पार करने वालों की आईडी चेक की जा रही है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है, ताकि कोई असामाजिक तत्व सीमा पार न कर सके। उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी चौकसी उत्तर प्रदेश के सात सीमावर्ती जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। पश्चिम बंगाल में भी सीमा चौकियों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
