सार

भारत में पैदा होने वाले अवसरों को लेकर थेल्स समूह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। थेल्स ग्रुप (Thales Group) ने कहा है कि भारत उनके बिजनेस के लिए बहुत बड़ा बाजार है।

 

Thales Group On India. पेरिस स्थित डिफेंस ग्रुप थेल्स ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। थेल्स ग्रुप ने कहा है कि हमारे सभी तरह के बिजनेस के लिए भारत बहुत ही विशाल बाजार जैसा है। कहा कि भारत ने पेरिस एयर शो के दौरान यह दर्शाया भी है। कोरोना महामारी के बाद यह सबसे बड़ा मौका है, जब भारत ने यह अवसर प्रदर्शित किया है। थेल्स ग्रुप ने पीएम के कार्यों की भी सराहना की है।

क्या कहता है फ्रांस का थेल्स ग्रुप

थेल्स ग्रुप में इंटरनेशनल डेवलपमेंट की सीनियर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट पास्कल सौराइस ने कहा कि भारत हमारे सभी तरह के बिजनेस के लिए बड़ा मार्केट उपलब्ध कराता है। हम सिविल एविएशन से लेकर डिजिटल आइडेंटिटी, सिक्योरिटी और सेटेलाइट सेक्टर में भारत को बड़े बाजार के तौर पर देख रहे हैं।

इंडिगो एयरलाइंस ने दिया 500 विमानों का ऑर्डर

थेल्स ग्रुप ने कहा है कि भारत की इंडिगो एयलाइंस ने हाल ही में 500 विमानों का ऑर्डर दिया है, इससे यह पता चलता है कि भारत का मार्केट बूम कर रहा है। यही वजह है कि हम भारत को अपने बिजनेस के लिए बड़े बाजार के तौर पर देख रह हैं। हम सिविल एविएशन से लेकर डिजिटल आइडेंटिटी, सिक्योरिटी और सेटेलाइट सेक्टर में और भी बड़े मौके तलाश रहे हैं।

भारत की आर्थिक प्रगति शानदार है

थेल्स अधिकारी ने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति काबिलेगौर है यह 6 प्रतिशत से ज्यादा है, जो कि बेहद महत्वपूर्ण है। अधिकारी ने कहा हम इसे ग्रोथ ऑफर के तौर पर देख रहे हैं। कहा कि एयर इंडिया और इंडिगो द्वारा एयरक्राफ्ट का ऑर्डर यह बताता है कि भारत में सिविल एविएशन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। हम एयरबस की सप्लाई के साथ ही अब इन फ्लाइट एंटरटेंमेंट और कनेक्टिविटी सोल्यूशंस भी प्रोवाइड कराते हैं।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: अमेरिकी थिंक टैंक, शिक्षाविदों और हेल्थ केयर एक्सपर्ट्स ग्रुप से मिले पीएम मोदी, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा?