दो दिन की यात्रा पर भारत आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुजरात भ्रमण के दौरान कहा कि मोदी उनके खास दोस्त हैं, जबकि मीडिया  रिपाेर्ट्स की मानें तो बोरिस के खास दोस्त एक ही रहे जिनका नाम ट्रेवर था। 

नई दिल्ली। बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने गुजरात का भ्रमण किया। जेसीबी पर खड़े होकर उन्होंने फोटो भी खिंचवाई। बोरिस ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपना खास दोस्त भी कहा। वह लंदन के पूर्व मेयर रहे हैं और 2019 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने अपने जेरेमी हंट को करीब 47 हजार वोटों से हराया था। 

अपने जीवन में बोरिस काफी रोचक शख्सियत हैं। इसी लिए शायद प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी भारत यात्रा के दौरान जो स्वागत हुआ, उन्होंने इसे अद्भुत बताते हुए तुलना में सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियतों को जोड़ा। इस खबर के जरिए हम आपको बोरिस के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं। 

- बोरिस को करीब से जानने वाले बताते हैं कि वे एक ईंट को बेहद भाग्यशाली मानते हैं। कहा जाता है कि वे जब 4 साल के थे तब से इसे अपने पास ही रखते हैं और साथ में ही लेकर सोते भी हैं। 

- हाउस ऑफ कामन्स की कैंटीन में सबसे ज्यादा डोनट्स खाने वाला कोई शख्स है तो वह बोरिस जॉनसन हैं। उन्होंने 14 डोनट्स खाकर रिकॉर्ड कायम किया था। 

- बेहद मजबूत शख्स बोरिस को स्टार वार्स से बेहद डर लगता है, इसलिए वे इसे कभी नहीं देखते। उनका मानना है कि इसे देख लिया तो रातभर डरावने सपने सताएंगे। 

- बोरिस ने करीब 27 साल की उम्र में एलेग्रा मोस्टिन ओवन से शादी की थी। यह बोरिस की पहली शादी थी और करीब 6 साल तक चली। 

- अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी की थी। बोरिस ने कहा था कि ओबामा केन्याई मूल के हैं और ब्रिटेन से नफरत करने वालों में से हैं। 

- ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही अपना खास दोस्त बताया है, मगर सच यह है कि उनके खास दोस्त का नाम था ट्रेवर। इसे उन्होंने करीब 14 साल पहले खो दिया। 

- राजनीति में आने से पहले बोरिस पत्रकारिता करते थे। वे अखबार में बतौर रिपोर्टर भी रहे। मगर खबर में कुछ तथ्यात्मक गड़बड़ियों की वजह से उन्हें नौकरी से हटा दिया गया था। 

यह भी पढ़ें: 

 खातिरदारी से खुश हुए बोरिस जॉनसन, कहा- खुद को सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा महसूस कर रहा

बुलडोजर पर चढ़कर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने दिया पोज, यूक्रेन संकट पर भारत को लेकर दिया यह बयान

UPDATE: भारत के दौरे पर ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन-साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, गौतम अडानी से मिले

बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा: हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते खतरे के अलावा यूक्रेन-रूस युद्ध रोकने पर हुई चर्चा