सार

बेरूत में इजरायल के हवाई हमले के बाद से ईरान के क्वाड्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी लापता हैं। कानी हिजबुल्ला प्रमुख सैयद हसन नसरल्ला की मौत की खबर के बाद लेबनान गए थे। 2020 में कासिम सुलेमानी की मौत के बाद कानी ने कमान संभाली थी।

तेहरान: ईरान क्वाड्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी लापता हैं। पिछले हफ्ते बेरूत में इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद से कानी लापता हैं। ईरानी रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के हवाई हमले में हिजबुल्ला प्रमुख सैयद हसन नसरल्ला के मारे जाने की खबर के बाद कानी लेबनान गए थे। 

2020 में अमेरिका द्वारा बगदाद में किए गए ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी मारा गया था। इसके बाद कानी को रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की विदेशी सैन्य खुफिया इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था। कार्यभार संभालने के बाद, कानी ने मध्य पूर्व से अमेरिकी सेना को हटाने की कसम खाई थी। कानी ने कहा था कि वह सुलेमानी के नक्शेकदम पर चलेंगे और अमेरिका को इस क्षेत्र से बाहर निकाल देंगे। 

67 वर्षीय कानी का जन्म उत्तरपूर्वी ईरान के मशहद में हुआ था। उन्होंने 1980 के दशक में ईरान-इराक युद्ध के दौरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के लिए लड़ाई लड़ी थी। सुलेमानी के विपरीत, कानी अपनी अधिकांश बैठकें और पड़ोसी देशों की यात्राएं निजी रखना पसंद करते थे।