सार

इजराइल डिफेंस फोर्सेस और इजराइल सिक्योरिटी फोर्सेस ने हमास के टॉप कमांडर मोहसिन अबू जिना को मार गिराया है। यह कमांडर हमास के लिए हथियारों की बड़ी जिम्मेदारी संभालता था।

 

Mohsen Abu Zina. इजराइल हमास वार को शुरू हुए 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है लेकिन इजराइल लगातार हमले करना जारी रखा है। इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने हथियार और इंडस्ट्रीज के प्रमुख मोहसिन अबू जिना को मार गिराया है। आईडीएफ और आईएसए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह इंफॉर्मेशन शेयर की है। रिपोर्ट्स की मानें तो अबू जिना रणनीतिक हथियारों और रॉकेटों का विशेषज्ञ था और वह हमास के लिए नए-नए हथियार डेवलप करता था। आईडीएफ ने कहा कि वे इसी तरह से हमास को खत्म करने के लिए गाजा में काम करना जारी रखेंगे।

Israel Hamas War: गाजा के सुरंगो तक पहुंची इजराइली सेना

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल में जो कत्लेआम मचााया, उसका जवाब देने के लिए इजरायली सेना क्षेत्र के उत्तर में हमास के गढ़ गाजा में घुस गई है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इजराइली सैनिक गाजा शहर के मध्य तक पहुंच चुके हैं। गैलेंट ने आगे बताया कि हमारे सैनिकों का एक ही लक्ष्य है। हम गाजा से हमास के बुनियादी ढांचे, उसके कमांडर, बंकर और हर कनेक्टिविटी को खत्म कर देंगे।

 

 

Israel Hamas War: युद्ध की शुरूआत के 1 महीने बीते

हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजराइल पर करीब 5000 रॉकेट दागे थे और 2500 से ज्यादा हमास लड़ाके इजराइली सीमा में घुसे और नरसंहार किया। इस हमले में इजराइल के 1400 नागरिकों की मौत हुई और करीब 250 नागरिकों को हमास ने बंधक बना लिया है। यह सभी बंधक अभी भी हमास के ही कब्जे में हैं। इस हमले के बाद इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। पहले हवाई हमला करके काजा को श्मशान बना दिया गया और अब इजराइल की आर्मी गाजा पट्टी में जमीनी हमले कर रही है। अब तक इस युद्ध के 1 महीने बीत चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा फिलीस्तीनियों के मारे जाने की खबर है।

यह भी पढ़ें

इजरायल के राजदूत ने भारत के लोगों से क्यों कहा- दीवाली से पहले आप लोग आशा के दीप जलाएं