सार
इजराइल और हमास के बीच सीजफायर खत्म हो गया है और इजराइल ने फिर से गाजा पट्टी पर बमबारी शुरू कर दी है। इजराइली आर्मी ने यह आरोप भी लगाया है कि हमास ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।
Israel Hamas War. इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच युद्ध विराम किया गया और दोनों तरफ से बंधकों को रिहा किया गया। लेकिन शुक्रवार से इजराइल ने सीजफायर खत्म होते ही गाजा पट्टी पर बमबारी शुरू कर दी है। इससे पहले इजराइली सेना ने कहा कि हमास ने सीजफायर का उल्लंघन किया और इजराइल पर गोलीबारी की। इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों के बीच मध्यस्थता करने वाले कतर की तरफ से अभी तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
नए सिरे से बढ़ने वाली है लड़ाई
हमास और इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया और फिर दो दिनों के लिए इसे बढ़ाया गया तो लगा कि अब युद्ध खत्म हो जाएगा। लेकिन अब जो हालात बने हैं, इससे साफ हो गया है कि दोनों के बीच की यह जंग अब बड़ी लड़ाई में तब्दील हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 नवंबर को सीजफायर का ऐलान किया गया। पहले यह सिर्फ 4 दिनों के लिए था जिसे बाद में 2 दिन और बढ़ा दिया गया। शुक्रवार सुबह 7 बजे सीजफायर की मियाद खत्म हो गई और फिर बमबारी की आवाजें सुनाई देने लगी।
सीजफायर के दौरान इजराइल के 70 बंधक रिहा
इजरायल ने बताया कि 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया जिसमें प्रसिद्ध कार्यकर्ता अहद तमीमी शामिल हैं। 24 नवंबर को संघर्ष विराम शुरू होने के बाद से 210 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 70 इजरायली बंधकों को मुक्त कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच सीजफायर का समय खत्म हो गया और जंग फिर से शुरू हो गई है।
7 अक्टूबर को हुआ था हमास का हमला
फिलीस्तीन के हमास संगठन ने बीते 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर दिया था और करीब 5 हजार रॉकेट दागे थे। इसके अलावा इजराइली सीमा में घुसकर गोलीबारी की गई थी। इस हमले में इजराइल के 1400 लोग मारे गए और करीब 240 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया। इसके बाद से ही इजराइल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले कर रहा है।
यह भी पढ़ें