सार

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन इजराइल पर इसका कोई असर नहीं है। वह गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी और जमीनी हमले कर रहा है।

 

Israel Hamas War. एक तरफ संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध रोकने के लिए इजराइल को चेतावनी दी है, वहीं दूसरी तरफ इजराइल ने सबसे बड़ी वार्निंग देते हुए ऐलान कर दिया कि यह युद्ध महीनों चलने वाला है। इजराइल की ताजा वार्निंग ने यूएन सहित दुनिया के बाकी देशों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि इजराइल इस बात कर अडिग है कि वह हमास का खात्मा करके ही दम लेगा। इजराइल के सैन्य प्रमुख ने एक बयान में कहा है कि आतंकवादी संगठन को खत्म करने का कोई शार्टकट नहीं है और यह युद्ध तब तक जारी रहेगा, जब तक हम सफल नहीं हो जाते।

गाजा पट्टी में इजराइल का हवाई हमला

युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में पिछले दो दिनों में इजरायली हवाई हमलों के दौरान 100 से अधिक फिलिस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है। इस पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है और इजरायल ने चेतावनी दी है। वहीं इजराइल ने भी कहा है कि हमास के साथ उसका युद्ध महीनों तक चलेगा। इजराइल के सैन्य प्रमुख हर्जी हलेवी ने कहा कि आतंकवादी संगठन को खत्म करने के लिए कोई जादुई समाधान नहीं है, कोई शॉर्टकट नहीं है, केवल दृढ़ संकल्प और लगातार लड़ाई से ही खात्मा किया जा सकता है। हम हमास के नेतृत्व तक भी पहुंचेंगे, चाहे इसमें एक सप्ताह लगे या महीनों लग जाएं।

संयुक्त राष्ट्र ने क्या दी है चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र ने लगातार इजरायली हवाई हमलों पर चिंता व्यक्त की और डच मंत्री को गाजा के लिए अपनी तरफ से ह्यूमन कंवेनर घोषित किया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया कि हम इजरायली बलों द्वारा गाजा पर जारी बमबारी के बारे में गंभीर रूप से चिंतित हैं। इसमें कथित तौर पर क्रिसमस की पूर्व संध्या के बाद से 100 से अधिक फिलीस्तीनियों की जान चली गई है। इजरायली बलों को नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी उपलब्ध उपाय करने चाहिए। दूसरी तरफ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास को नष्ट किया जाना चाहिए। गाजा को विसैन्यीकृत किया जाना चाहिए और फिलिस्तीनी समाज को कट्टरपंथ से मुक्त किया जाना चाहिए।

अब तक 21,000 फिलीस्तीनी मार गए

बीते 7 अक्टूबर को सीमा पार करके हमास ने इजराइली शहरों में 1,200 लोगों की हत्या कर दी और लगभग 240 लोगों को बंधक बनाया। इसके बाद इजराइल 7 अक्टूबर से ही गाजा पर बमबारी कर रहा है। गाजा में इजरायल के जवाबी हमले में अब तक लगभग 21,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें

भारत ने पाकिस्तान से कहा हाफिज सईद करो हमारे हवाले, 26/11 मुंबई हमले का है मास्टरमाइंड