सार

हमास ने 21 साल की इजरायली लड़की मिआ शेम का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में डरी-सहमी लड़की बोल रही है कि गाजा में वह ठीक तरह से रह रही है। उसने यह भी दावा किया है कि उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

Israel Hamas War : गाजा पर इजरायल ने लगातार एयरस्ट्राइक कर फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास की कमर तोड़ दी है। आलम यह है कि अब हमास नई-नई चाल चलने लगा है। उसने 21 साल की इजरायली लड़की मिआ शेम (Mia Shem) का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में डरी-सहमी लड़की बोल रही है कि गाजा में वह ठीक तरह से रह रही है। उसने यह भी दावा किया है कि उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। हालांकि, इस वीडियो को हमास की चाल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि हमास इस तरह के वीडियो से बताना चाह रहा है कि वह बंधकों का पूरा ख्याल रख रहा है। उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुचाया जा रहा है। बता दें कि यह वीडियो हमास ने टेलीग्राम चैनल पर जारी किया है।

इजराइली बंधक लड़की का वीडियो

इजरायली मीडिया हाउस जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने मिआ शेम का वीडियो अपने अरेबिक टेलीग्राम चैनल पर रिलीज किया है। वीडियो में हमास की खूंखार अल कासिम ब्रिगेड का कमांडर इजराइली लड़की का इलाज कर रहा है। हमास की तरफ से जारी इस वीडियो में लड़की कह रहा है,'हैलो, मेरा नाम मिआ शेम है। मैं शोहम में रहती हूं। अभी गाजा में हूं। सेडेरोट से लौटते समय म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने पहुंची थी। मेरे हाथ में चोट लगने के कारण गाजा अस्पताल में मेरे हाथ का ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन तीन घंटे तक चला। ये लोग मेरा ध्यान रख रहे हैं, मुझे दवाईयां दे रहे हैं। सबकुछ ठीक है। बस इतना कहना चाहती हूं कि मुझे जल्दी से जल्दी मेरे माता-पिता और भाई-बहने के पास पहुंचा दें।'

हमास ने जारी किया इजराइली बंधक का Video

 

 

10 दिन बाद बेटी का चेहरा देखा

इजरायल के आर्मी रेडियो की ओर से बताया गया है कि हमले की रिपोर्ट आने के बाद मिआ शेम की मां केरेन शेम ने बेटी के फोन पर कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फेसबुक पर उन्होंने पोस्ट भी किया था कि उनकी बेटी लापता है और कोई खोज खबर नहीं है। मिआ की आंटी गैलिट ने बताया कि टटेलीग्राम पर उन्हें बेटी का वीडियो मिला है। 10 दिन बाद बेटी का चेहरा परिवार ने देखा है। ऐसा लग रहा है जैसे सपना देख रही हूं। बेटी काफी डरी हुई लग रही है। हमें संतोष है कि वह जिंदा है। हमारी बेटी सही सलामत घर पहुंच जाए।'

इसे भी पढ़ें

ब्रूसेल्स में ISIS का कहर, 2 स्वीडिश नागरिकों को गोलियों से भूना-Watch Video