सार

इजरायली सेना ने गाजा में घुसकर हमास के ठिकानों पर हमला करने का वीडियो जारी किया है। इसके साथ ही बताया गया है कि यह कार्रवाई युद्ध के अगले चरण की तैयारी के तहत की गई है।

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई (Israel Hamas War) का गुरुवार को 20वां दिन है। इजरायली सेना गाजा में जमीनी आक्रमण करने के लिए तैयार है। बड़ी संख्या में टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों को गाजा से लगी सीमा पर तैनात किया गया है।

इस बीच इजरायली सेना (IDF) ने वीडियो जारी कर बताया है कि वह गाजा पर जमीनी हमला करने के लिए किस कदर तैयार है। IDF ने बताया है कि युद्ध के अगले चरण की तैयारी में उत्तरी गाजा में छापेमारी की गई है।

 

 

इजरायली टैंक गाजा में घुसे, किया हमास के ठिकानों पर हमला

इस दौरान इजरायली सैनिक टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां लेकर गाजा में गए। उन्होंने हमास के ठिकानों को तबाह किया। इजरायली सैनिकों ने हमास के बुनियादी ढ़ांचे और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों पर हमला किया। इसके बाद सभी सैनिक गाजा से निकलकर वापस इजरायली क्षेत्र में लौट गए। आईडीएफ द्वारा एक मिनट एक सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें सेना की बड़ी टुकड़ी को सीमा पार कर गाजा में घुसते, हमला करते और लौटते देखा जा सकता है।

इजरायली सेना ने वीडियो जारी कर बताया हमास के हमले में कैसे नागरिकों की बचाई जान

इजरायली सेना ने एक और वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले में इजरायली सैनिकों ने कैसे आम नागरिकों की जान बचाई थी। वीडियो दक्षिणी इजरायल सीमा के पास किबुतज बेरी इलाके की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार आती है और सड़क किनारे किसी चीज से टकराकर रुक जाती है।

 

 

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले- भारत-यूरोप आर्थिक गलियारा के चलते हमास ने इजरायल पर किया हमला

कार के पिछले सीट से एक आतंकी निकलता है। वह ड्राइविंग सीट की ओर जाता है और अपने साथी को बचाने की कोशिश करता है। इसी दौरान दो इजरायली सैनिक आते हैं और आतंकियों को निशाना बनाते हुए गोली चलाते हैं। वीडियो के अगले हिस्से में सैनिकों को आम लोगों को खतरे वाले इलाके से निकालते देखा जा सकता है। आईडीएफ ने बताया कि उसके जवानों ने आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही कार पर गोली चलाई थी, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई थी। बाद में सैनिकों ने भागने की कोशिश कर रहे अन्य आतंकियों को भी मार गिराया था।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: नेतन्याहू बोले- गाजा पर होने वाला है जमीनी हमला, बाइडेन ने की ये अपील