सार
इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि उसने कैसे सुफा मिलिटरी पोस्ट के पास बंधक बनाए गए 250 लोगों को मुक्त कराया और हमास के 60 आतंकियों का खात्मा किया।
तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायली सेना के बीच शुक्रवार को सातवें दिन जंग जारी है। इस बीच इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो सात अक्टूबर का है। इसमें देखा जा सकता है कि इजरायली सैनिकों ने कैसे 60 आतंकियों का सफाया किया और 250 बंधकों को मुक्त कराया।
इजरायली सेना के इलाइट फोर्स ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। गाजा सीमा के पास सुफा मिलिटरी पोस्ट के पास हमास के आतंकियों ने 250 लोगों को बंधक बनाकर रखा था। फ्लोटिला 13 इलाइट फोर्स के जवानों ने हमला बोला और 60 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान हमास के 26 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। उनमें हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन का उप कमांडर मोहम्मस अबू अली भी शामिल है।
इजरायली सैनिकों ने 250 बंधकों को कराया मुक्त
इजरायली सैनिकों ने 250 बंधकों को मुक्त कराया। हमास के आतंकियों ने बंधकों को बेहद क्रूर तरीके से प्रताड़ित किया था। 1 मिनट आठ सेकंड के वीडियो में आतंकियों को गिरफ्तार करते दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायली सैनिक भारी गोलीबारी करते हुए सुफा मिलिटरी पोस्ट में घुसते हैं। जवान रूम के अंदर ग्रेनेड फेंकते हैं, जिसके चंद सेकंड बाद धमाका होता है। इस दौरान भारी गोलीबारी होती है। जवान रूम के अंदर मौजूद आतंकियों को गोली मारते हैं।
यह भी पढ़ें- इजरायल ने दुनिया को दिखाई हमास के बर्बरता की शॉकिंग फोटो, आपका भी कलेजा फट जाएगा
गौरतलब है कि हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। पहले पांच हजार रॉकेट दागे गए, फिर जमीन, पानी और हवा के रास्ते आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ किया। गाजा से लगे इजरायली इलाके में आतंकियों ने ज्यादा कहर ढ़ाया। हमास के हमले में इजरायल के 1300 लोगों की मौत हुई। आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया था। शनिवार को इजरायल ने जंग का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें- 6000 बम गिराकर इजरायल ने गाजा को किया धुंआ-धुंआ, जंग में 2800 लोगों की मौत