Russia Earthquake Tsunami Volcano News: रूस के पास प्रशांत महासागर में आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद कमचटका प्रायद्वीप में Klyuchevskoy Volcano फट पड़ा। 4 मीटर ऊंची सुनामी लहरें, इमारतों को नुकसान, लोगों की जान बचाने की जद्दोजहद।

Klyuchevskoy Volcano erupts: रूस के पास प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप बुधवार सुबह आया। यह धरती हिला देने वाला झटका इतना प्रचंड था कि इसकी वजह से समुद्र में बड़ी लहरें उठीं और भारी तबाही मचायी। तबाही का मंजर यहीं नहीं थमा, इसके कुछ ही घंटों बाद एक ज्वालामुखी फटा। एक के बाद एक आई तबाही ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दिया है।

पहले आया तेज भूकंप

रूस के पास 8.8 की तीव्रता से सबसे पहले भूकंप आया। फिर इसके बाद भयंकर सुनामी आई। 4 मीटर (13 फीट) ऊंची सुनामी (Tsunami) लहरें रूस के पूर्वी तट से टकराईं। इन लहरों ने कई इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया और लोगों को अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा। जापान में भी अलर्ट जारी किया गया। हालांकि, अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कई लोग घायल हुए हैं।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: ट्रंप का टैरिफ स्ट्राइक: अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, पेनाल्टी भी ठोका

Klyuchevskoy ज्वालामुखी फटा, लावा और विस्फोट से डरावना दृश्य

भूकंप के कुछ ही घंटों बाद रूस के कमचटका प्रायद्वीप (Kamchatka Peninsula) में स्थित Klyuchevskoy ज्वालामुखी (Klyuchevskoy Volcano) में विस्फोट शुरू हो गया। रूसी विज्ञान अकादमी के यूनाइटेड जियोफिजिकल सर्विस के अनुसार, ज्वालामुखी के पश्चिमी ढलान पर जलता हुआ लावा तेजी से नीचे की ओर बहता देखा गया। आसमान में धमाके और लाल चमक दिखी। Telegram पर जारी एक वैज्ञानिक संदेश में कहा गया कि पश्चिमी ढलान पर जलता हुआ लावा उतर रहा है। ज्वालामुखी के ऊपर चमक और धमाके हो रहे हैं।

कमचटका के लोग सतर्क, Petropavlovsk-Kamchatsky के पास हालात चिंताजनक

Klyuchevskoy ज्वालामुखी रूस के Petropavlovsk-Kamchatsky शहर से लगभग 450 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। यह शहर कमचटका क्षेत्र की राजधानी है। Klyuchevskoy दुनिया के सबसे ऊंचे सक्रिय ज्वालामुखियों (Highest Active Volcanoes) में से एक है और पहले भी कई बार फट चुका है।

यह भी पढ़ें: चीन में मूसलाधार बारिश से तबाही, अब तक 38 लोगों की मौत, रेल सेवाएं ठप

भूकंप और ज्वालामुखी: क्या है दोनों के बीच का संबंध?

एक ही समय में इतना बड़ा भूकंप और फिर ज्वालामुखी विस्फोट होना दुर्लभ प्राकृतिक प्रक्रिया है। वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या भूकंप ने ज्वालामुखी को सक्रिय किया। क्षेत्र में आफ्टरशॉक्स (Aftershocks) और नए विस्फोट की आशंका बनी हुई है।

सरकार सतर्क, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

रूसी अधिकारियों ने बचाव दलों को अलर्ट पर रखा है और लोगों से अपील की है कि वे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत देने की तैयारी की गई है।