सार

साजिद मीर, बीते साल से कोट लखपत जेल में बंद है। उसे एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने सजा सुनाई थी। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी माना जा रहा है कि साजिद मीर को अस्पताल में भर्ती कराया जाना दुनिया की आंखों में धोखा देना भी हो सकता है।

Lashkar-e-Taiba Commander Sajid Mir: पाकिस्तान की जेल में बंद लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर को मारने की साजिश हुई है। गंभीर हालत में साजिद मीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लश्कर आतंकी को जहर दिया गया है। फिलहाल, वह गंभीर हालत में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। साजिद मीर, बीते साल से कोट लखपत जेल में बंद है। उसे एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने सजा सुनाई थी। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी माना जा रहा है कि साजिद मीर को अस्पताल में भर्ती कराया जाना दुनिया की आंखों में धोखा देना भी हो सकता है।

साजिद मीर 26/11 हमले का प्लॉटर

लश्कर-ए-तैय्यबा का आतंकी साजिद मीर 26/11 मुंबई हमले की प्लॉटिंग किया था। बीते साल, पाकिस्तान के एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने 8 साल की जेल की सजा सुनाई थी। उस पर कोर्ट ने 420000 रुपये की फाइन भी लगाई गई थी। दरअसल, पाकिस्तान ने आतंकी साजिश मीर पर यह कार्रवाई खुद को बचाने के लिए किया है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को अपनी लिस्ट में रखा है। फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स, किसी भी देश को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय मदद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह यह देखता है कि कहीं कोई देश वित्तीय मदद का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है। पाकिस्तान पर टेरर फंडिंग का आरोप है। एफएटीएफ लगातार उसे टेरर फंंडिंग रोकने और आतंकियों पर कार्रवाई की बात कहता रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि दुनिया को दिखाने के लिए पाकिस्तान ने कार्रवाई की है।

आईएसआई की चाल

हालांकि, साजिद मीर को जहर देने की बात को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आईएसआई की चाल भी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उसकी झूठी मौत की खबरें प्रसारित करके आईएसआई उसको बचाना चाहती है। दरअसल, अमेरिकी सरकार और एफबीआई उसका प्रत्यर्पण चाहता है। साजिद मीर पर 5 मिलियन यूएस डॉलर का ईनाम भी घोषित है। भारत और अमेरिका के प्रस्ताव पर साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया था और उसकी संपत्तियों को जब्त करने और ट्रेवेल पर बैन भी यूएन ने लगाया है।

यह भी पढ़ें:

Video: पाकिस्तानी सेना के अफसर का आपत्तिजनक बयान, बोला-भारत के पीएम को हम जंजीरों में जकड़ेंगे