8 साल की बच्ची की कहानी: ATM से खोज निकाला घर का रास्ता
- FB
- TW
- Linkdin
इस उम्र के बच्चे बहुत शरारती होते हैं…और कई बार उनकी चतुराई हमें हैरान कर देती है। बड़ों को न सूझे, वो बच्चे सोच लेते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया चीन की एक बच्ची ने, जिसकी सूझबूझ और समझदारी की कहानी सबको हैरान कर रही है। 8 साल की इस बच्ची की चतुराई का हर कोई कायल हो गया है।
अपने दादा के साथ घर जाते समय ये बच्ची रास्ते में ही उनसे बिछड़ गई। कितना भी ढूंढा, दादा जी नहीं मिले..? आस-पास मदद करने वाला कोई नहीं..? घर का रास्ता पता नहीं..? ऐसे में कोई भी घबरा जाएगा... छोटे बच्चे तो डर के मारे रोने लगते हैं। लेकिन इस चाइनीज बच्ची ने ऐसा नहीं किया... उसने अपनी सूझबूझ से घर पहुंचने का रास्ता खोज निकाला। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
आखिर हुआ क्या था :
हमारे पड़ोसी देश चीन के झेजियांग प्रांत के क्विज़ो इलाके में घटी यह दिलचस्प घटना हाल ही में सामने आई है। पिछले महीने (जुलाई) 30 तारीख को एक दादा अपनी आठ साल की पोती को डांस क्लास से लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में ही ये दादा-पोती एक-दूसरे से बिछड़ गए... और बच्ची अकेली रह गई।
घर का रास्ता पता नहीं..? दादा जी का नहीं, परिवार के किसी और सदस्य का फ़ोन नंबर याद नहीं..? मदद करने वाला कोई आस-पास नहीं। ऐसी स्तिथि में इस बच्ची ने घबराने की बजाय अपना दिमाग चलाया। उसने आस-पास का जायजा लिया और परिस्थिति को अपने अनुकूल बनाया। बच्ची ने सूझबूझ से काम लेते हुए सकुशल अपने घर पहुंचने का रास्ता खोज निकाला।
बिछड़ जाने पर रोने-धोने की बजाय बच्ची ने सोचा कि कैसे भी करके घर पहुंचना है। तभी उसकी नज़र पास ही एक बैंक के ATM पर पड़ी। बच्ची को लगा कि यही उसे घर पहुंचा सकता है और वो तुरंत अंदर चली गई। अब उसे पहले कभी ATM इस्तेमाल करना आया था या नहीं, या फिर घरवालों या टीचर ने बताया था या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन ATM मशीन के बारे में बच्ची को पता था।
चीन में बहुत से ATM में ज़रूरत पड़ने पर बैंक कर्मचारियों को फ़ोन करने का विकल्प होता है। बच्ची ने इसी का फायदा उठाया…उसने ATM मशीन पर लगे इमरजेंसी कॉलिंग बटन को दबाया। इस तरह बच्ची ने बैंक कर्मचारियों को अपनी आपबीती बताई। बैंक कर्मचारियों ने तुरंत बच्ची के बारे में ATM के नज़दीकी पुलिस स्टेशन को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची से पूरी जानकारी लेकर उसे सकुशल उसके घर पहुंचा दिया।
इस तरह 8 साल की इस चाइनीज बच्ची ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से जिस तरह खुद को मुश्किल से निकाला, वो काबिले तारीफ है। बच्ची की इस कहानी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि मुश्किल घड़ी में कैसे दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए, ये इस बच्ची से सीखना चाहिए... तो कुछ का कहना है कि काश! बड़ों में भी इतनी अक्ल होती... तो वहीं कुछ लोग चीन की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि चीनी तो दिमागी होते ही हैं। इस तरह लोग चाइनीज बच्ची की सूझबूझ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।