अमेरिका के लास वेगास में एक नग्न आदमी ने पुलिसकर्मी को धक्का दिया और उसकी कार लेकर भाग गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

लास वेगास। अमेरिका के नेवादा राज्य के लास वेगास शहर का एक अजीबो-गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 11 सेकंड के इस वीडियो में एक नग्न आदमी को पुलिस के जवानों को चकमा देते देखा जा सकता है।

यह घटना मंगलवार रात करीब 11:15 बजे सामने आई थी। पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक नग्न व्यक्ति घूम रहा है। उसकी पहचान 29 साल के काबुलिसन के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मेट्रो फोर्ड एफ-150 गश्ती वाहन में सवार होकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

Scroll to load tweet…

पुलिसकर्मी को छकाकर कार ले भागा काबुलिसन

इसी दौरान काबुलिसन ने पुलिसकर्मी को छकाया और कार लेकर तेजी से भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया। काबुलिसन और पुलिसकर्मियों के बीच सड़क पर कुछ देर के लिए तेज रफ्तार रेस हुई। इस दौरान काबुलिसन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस उसके पास पहुंचती इससे पहले ही वह भाग गया। वहीं, हादसे के दौरान कार की चपेट में आकर चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है।

11 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की कार खड़ी है। उसका गेट खुला हुआ है। एक पुलिसकर्मी नग्न व्यक्ति को लेकर कार की ओर आता है। इसी दौरान नग्न व्यक्ति पुलिसकर्मी को धक्का मारता है और कार में सवार हो जाता है। पुलिसकर्मी खुद को संभालते हुए कार की ओर बढ़ता है तब तक नग्न व्यक्ति कार बढ़ाने लगता है। पुलिसकर्मी छलांग लगाकर कार में सवार होने की कोशिश करता है, लेकिन ऐसा नहीं कर पाता। नग्न व्यक्ति तेज रफ्तार से कार को भगाता हुआ निकल जाता है।