सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंच गए हैं। वह इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बन गए हैं। नरेंद्र मोदी भारत द्वारा आयोजित FIPIC के शिखर सम्मेलन को होस्ट करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 के शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में हिस्सा लेने जापान गए थे। यहां से वह पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) पहुंचे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बने हैं।

पापुआ न्यू गिनी में नरेंद्र मोदी भारत द्वारा आयोजित FIPIC (Forum for India Pacific Islands Cooperation) के शिखर सम्मेलन को होस्ट करेंगे। नरेंद्र मोदी ने पहले कहा था, "मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) ने इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन (FIPIC) में भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।" FIPIC को 2014 में नरेंद्र मोदी की फिजी यात्रा के दौरान लॉन्च किया गया था।

FIPIC में 14 प्रशांत द्वीप देश (फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नीयू, फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया, मार्शल द्वीप समूह, कुक द्वीप समूह, पलाऊ, नौरू और सोलोमन द्वीप समूह) शामिल हैं। 

जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील हैं पीआईसी देश
गौरतलब है कि सभी पीआईसी देश जलवायु परिवर्तन और समुद्र के बढ़ते स्तर के प्रभावों के प्रति संवेदनशील हैं। भारत इन देशों को जलवायु परिवर्तन, विकास और अन्य मामलों में सहयोग दे रहा है। इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आईएसए) और कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर (CDRI) जैसी पहलों से इन देशों को लाभ मिल रहा है।

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने किया नरेंद्र मोदी का स्वागत

नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे एयरपोर्ट पहुंचे। आमतौर पर इस देश में सूर्यास्त के बाद आने वाले नेताओं का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता है। नरेंद्र मोदी के लिए विशेष अपवाद बनाया गया। उनका पूर्ण औपचारिक स्वागत किया गया।

22-24 मई को ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। वह यहां 22-24 मई तक रहेंगे। नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस से मुलाकात करेंगे। नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के सीईओ और व्यापार जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वह सिडनी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय से मिलेंगे।