सार

बांग्लादेश में आम चुनावों के लिए 7 जनवरी 2024 को वोटिंग है। इससे पहले शनिवार की शाम करीब 14 पोलिंग स्टेशन और दो स्कूलों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश हुई।

 

Bangladesh General Election. बांग्लादेश में वोटिंग से पहले अराजक तत्वों ने चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की है। चुनाव से ठीक कुछ घंटे पहले ही करीब 14 पोलिंग सेंटर्स को आग के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं दो स्कूलों में भी आगजनी की गई है। बांग्लादेश में 7 जनवरी 2024 को आम चुनावों के लिए वोटिंग है। आम चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि लोग बिना किसी डर-भय के वोट डाल सकें।

पोलिंग से पहले बांग्लादेश में आगजनी

शनिवार की शाम को हतीबंधा उप जिला के लालमोनीरहाट पोलिंग सेंटर पर आग लगा दी गई। इसके अलावा शेख सुंदर मास्टरपारा प्राइमरी स्कूल में भी रात 10 बजे आग लग गई। वहीं, मायमेन सिंह में आगजनी के लिए जिम्मेदार 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार किसी तरह की कैजुअल्टी नहीं हुई लेकिन यह हमले वोटरों को डराने के लिए किए गए हैं। इससे पहले भी 5 स्कूलों में आग लगाई गई थी। इन जगहों पर रविवार यानि 7 जनवरी को वोटिंग की जानी है।

बांग्लादेश में चुनाव प्रभावित करने की कोशिश

सबिया गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मौलवी बाजार में रात 8 बजे आग लगाई गई। यहां पर मौलवी बाजार-3 कांस्टिट्वेंसी के लिए वोट डाले जाने थे। स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रेसीडेंट अब्दुर गोफर बबलू ने कहा स्कूल के तीन दरवाजों को आग लगा दी गई। हबीबगंज चुनारघाट, ढलईपार प्राइमरी स्कूल में आगजनी की घटना सामने आई है। इससे ठीक एक दिन पहले बांग्लादेश की एक ट्रेन में भी आग लगा दी गई थी। तब यह कहा गया कि यह घटना चुनावों को रोकने के लिए कराई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश की प्राइम मिनिस्टर शेख हसीना लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: उत्तरी गाजा में हमास का कमांड हब तहस-नहस, दक्षिण की ओर बढ़ा इजराइल