Nepal Protests Today Update : नेपाल में Gen Z युवा सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया बैन हटाने के बावजूद आंदोलन थमा नहीं है। काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Nepal Protests Latest News: नेपाल इस समय बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। सोशल मीडिया बैन हटाने के बाद भी गुस्से में सड़कों पर उतरे युवा थमने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार, 8 सितंबर को हुई हिंसा में 20 लोगों की मौत और 250 से ज्यादा घायल होने के बाद मंगलवार को भी हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री ओली भी देश छोड़कर भागने की तैयारी में हैं। जानिए लेटेस्ट अपडेट्स...
देश छोड़ने की तैयारी में नेपाल पीएम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) दुबई जाने की तैयारी में हैं। वजह मेडिकल ट्रीटमेंट बताई जा रही है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि ओली भारी दबाव से बचने की कोशिश कर रहे हैं। खबर है कि हिमालयन एयरलाइंस का विमान उनके लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। इस बीच ओली ने अपने डिप्टी पीएम को कार्यभार सौंप दिया है। लगातार मंत्रियों के इस्तीफे से उनकी कुर्सी पर खतरा और गहराता जा रहा है।
नेपाल के पूर्व डिप्टी पीएम के घर पर पथराव, इस्तीफों की झड़ी
जनकपुर में ओली की पार्टी के नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के घर पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। यह साफ इशारा है कि गुस्सा सिर्फ ओली तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी सरकार को जनता के निशाने पर ला दिया गया है। मंत्रियों के इस्तीफों की झड़ी लग गई है। सरकार में मंत्री पद से इस्तीफे का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने इस्तीफा दे दिया है। कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने भी अपना पद छोड़ दिया है। इससे पहले गृह मंत्री ने भी कुर्सी छोड़ी। इन इस्तीफों से पता चल रहा है कि ओली सरकार अंदर से बिखर रही है।
काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
आंदोलनकारियों ने मंगलवार को सीपीएन माओवादी केंद्र के चेयरमैन पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' के घर में आग लगा दी। इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्री, जो सरकार के प्रवक्ता भी हैं, उनके घर को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कर्फ्यू के बावजूद जनता सड़कों पर डटी रही। हालात काबू में न आते देख प्रशासन ने काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस और आर्म्ड फोर्सेस लगातार प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही हैं। कई जगह से युवाओं की गिरफ्तारी की खबरें आई हैं।
नेपाल में Gen Z आंदोलन का चेहरा कौन है?
नेपाल की सड़कों पर चल रहे इस युवा-नेतृत्व वाले विद्रोह का चेहरा 36 साल के सुदान गुरंग (Sudan Gurung) बने हैं। वो हमि नेपाल नाम की NGO चलाते हैं और अब यह आंदोलन एक सिविक मूवमेंट में बदल चुका है। उन्होंने छात्रों से कहा था कि वे यूनिफॉर्म पहनकर किताबों के साथ प्रदर्शन में शामिल हों, ताकि दुनिया देखे कि ये लड़ाई हिंसा की नहीं, बल्कि बदलाव की है।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
नेपाल की हिंसक स्थिति को देखते हुए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल में क्यों भड़का विद्रोह, 7 सवाल-जवाब में जानें पूरा मामला?
इसे भी पढ़ें- नेपाल: दीवार फांदकर संसद के भीतर घुसी भीड़, आखिर सरकार से क्यों नाराज है यंग जनरेशन
