Nepal Protest Latest Updates: सोशल मीडिया बैन हटने के बाद भी नेपाल में प्रदर्शन तेज है। पीएम ओली ने 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई। जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने इस्तीफा दे दिया है। पीएम ओली के घर के पास गोली चली है। जानिए ताजा हालात... 

Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया से बैन हटने के बाद भी विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार को हुई हिंसा में 20 लोगों की मौत और 250 से ज्यादा घायल होने के बाद गुस्सा और भड़क गया है। आज मंगलवार को भी काठमांडू समेत कई इलाकों में Gen Z युवाओं का विरोध तेज है और सरकार पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। गुस्से में उतरे युवा ना सिर्फ सड़कों पर डटे हैं बल्कि नेताओं के घरों को भी निशाना बना रहे हैं। इस बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जानिए क्या हैं ताजा हालात...

पीएम ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हालात काबू करने के लिए मंगलवार शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान किया है। पीएम कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, 'स्थिति को समझने और सार्थक समाधान निकालने के लिए मैंने संबंधित दलों से बातचीत शुरू की है। इसी मकसद से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। मैं सभी भाइयों और बहनों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।'

Scroll to load tweet…

पीएम ओली के घर के पास गोलीबारी

मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना में भक्तपुर जिले के बालकोट में पीएम ओली के निजी निवास के पास गोली चल गई। इसमें दो लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में टकराव के दौरान फायरिंग हुई। यह घटना सरकार के लिए सुरक्षा संकट और गहरा करती है।

नेपाल पूर्व गृहमंत्री के घर पर हमला

सोमवार को इस्तीफा देने वाले पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक का घर भी प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार बना। काठमांडू के नैकाप इलाके में प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसी तरह कई अन्य नेताओं के घरों को भी निशाना बनाया गया है।

नेपाल जल आपूर्ति मंत्री का भी इस्तीफा

सोमवार को गृहमंत्री के इस्तीफे के बाद मंगलवार को जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने भी अपना पद छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि '19 लोगों की जान लेने वाली घटना के बाद मैं इस सरकार का हिस्सा बने रहने के लायक नहीं हूं।' यह ओली सरकार के लिए एक और बड़ा झटका है क्योंकि अब तक तीन से ज्यादा मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।

नेपाल में क्यों भड़के हैं युवा?

नेपाल के Gen Z आंदोलन की शुरुआत सोशल मीडिया बैन से हुई थी, लेकिन अब यह सिर्फ इंटरनेट फ्रीडम तक सीमित नहीं है। युवा सरकार की नीतियों, बेरोजगारी और राजनीतिक अस्थिरता से नाराज हैं। सोमवार की हिंसा ने आग में घी डालने का काम किया। लगातार मंत्रियों के इस्तीफे ने सरकार की कमजोरी उजागर कर दी है। ओली के विदेश जाने की अटकलें भी स्थिति को और अस्थिर बना रही हैं।

इसे भी पढ़ें- Nepal Gen Z Protest: काठमांडू में नहीं थमा बवाल, देश छोड़ने की तैयारी में पीएम ओली

इसे भी पढ़ें-Nepal Protest: नेपाल में क्यों भड़का विद्रोह, 7 सवाल-जवाब में जानें पूरा मामला?