इजराइल ने हमास पर संघर्ष विराम उल्लंघन का आरोप लगाकर गाजा पर हमले किए हैं। PM नेतन्याहू के आदेश के बाद इजराइली बलों ने यह कार्रवाई की। वहीं, हमास का कहना है कि उसे इन हमलों की जानकारी नहीं है और वो पूरी तरह से सीजफायर के नियमों का पालन कर रहा है। 

Israel-Hamas War Latest News: हमास द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की खबरों के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों के खिलाफ सख्त एक्शन का आदेश दिया है। नेतन्याहू के कहने के बाद इजरायली सुरक्षा बलों ने साउथ गाजा पर हमले किए। शनिवार देर रात जारी एक बयान में नेतन्याहू के ऑफिस की ओर से कहा गया कि हमास द्वारा सीजफायर के उल्लंघन के बाद एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई।

इजराइल का दावा, हमास ने तोड़ा सीजफायर

इजराइली सेना के मुताबिक, हमास की तरफ से सीजफायर का खुलेतौर पर उल्लंघन किया है। हमास के आतंकवादियों द्वारा हमारे सैनिकों पर गोलीबारी की गई। इसके जवाब में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने गाजा के राफा इलाके में हवाई हमले किए।

ये भी देखें : हमास खुद कर सकता है गाजा पर बड़ा हमला, किसने दी चेतावनी

सीजफायर उल्लंघन पर हमास की क्या प्रतिक्रिया?

इस बीच, हमास की मिलिट्री विंग ने कहा कि उनका समूह इजराइल के साथ युद्धविराम समझौते का पालन कर रहा है और राफा में किसी भी तरह की झड़प की जानकारी उन्हें नहीं है। एजेदीन अल-कस्साम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा, "हम उन सभी बातों को लागू करने के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता दोहराते हैं जिन पर सहमति बनी थी। इनमें सबसे अहम गाजा पट्टी के सभी इलाकों में युद्धविराम भी शामिल है। हमें राफा इलाके में किसी भी घटना या झड़प की कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि ये कब्जे वाले क्षेत्र के कंट्रोल वाले रेड जोन हैं। इस साल मार्च में दोबारा युद्ध शुरू होने के बाद से वहां हमारे बाकी समूहों से संपर्क टूट गया है।

13 अक्टूबर को मिस्र में हुआ था शांति समझौता

बता दें कि 13 अक्टूबर को मिस्र के शर्म-अल-शेख में हुए शांति समझौते के तहत इजराइल और हमास सीजफायर के लिए सहमत हुए थे। गाजा पीस समिट 2025 में अमेरिका के अलावा मिस्र, कतर और तुर्की बतौर गारंटर शामिल हुए थे। समझौते के तहत इजराइल ने अपनी सेना को गाजा के इलाकों से वापस बुला लिया था। साथ ही हमास के 250 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदी भी रिहा किए थे। बदले में हमास ने इजराइल के उन 20 बंधकों को छोड़ा था, जिन्हें उसने 7 अक्टूबर 2023 के हमले में कैद किया था।

ये भी देखें : Israel-Gaza War: गाजा में फिर बढ़ा तनाव, हमास ने इजरायली सैनिकों पर किया हमला, IDF ने एयरस्ट्राइक से पलटवार