सार
नीदरलैंड ने समुद्र के किनारे छुट्टियां एंजॉय करने वाले आगंतुकों से अपील की है कि वे समुद्र तटों पर सेक्स न करें। इसके पीछे नीदरलैंड की मंशा बेहद साफ है। हालांकि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पब्लिक सेक्स पर बैन नहीं है।
No Sex On The Beach. नीदरलैंड टाउन के कई एसोसिएशंस का मानना है कि समुद्री तटों पर नग्न होकर सनबाथिंग करना और यौन व्यवहार (सेक्स) को अलग करने की जरूरत है। यही वजह है कि नीदरलैंड टाउन ने वहां आने वाले आगंतुकों से अपील की है कि वे कृपया समुद्र तट पर सेक्स न करें। लेकिन दुनिया के चार देश ऐसे भी हैं, जहां पर पब्लिक सेक्स पर कोई बैन नहीं हैं।
जर्मनी में क्या हैं पब्लिक सेक्स के नियम
जर्मनी के कानून के अनुसार कुछ खास जगहों पर नग्नता और पब्लिक सेक्स पर कोई बैन नहीं है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो समस्या हो जाएगी। पहला यह कि पब्लिक प्लेस पर सेक्स करते समय पूरी तरह से कवर होना चाहिए। ऐसा नहीं है तो जुर्माना लग सकता है।
गुदालाजारा, मेक्सिको
मेक्सिको के गुदलाजारा शहर में 2018 में पब्लिक सेक्स को लीगल बना दिया गया। यहां यह कानूनी तौर पर मान्य है, ऐसा करते समय कोई तीसरा व्यक्ति शिकायत करता है तो पुलिस कंप्लेन दर्ज नहीं करेगी। यहां की सरकार का कहना है कि पुलिस को ऐसे कामों से दूर रखा जा रहा ताकि वे दूसरे क्राइम को रोकने पर ध्यान दें।
वोंदेलपार्क, नीदरलैंड
नीदरलैंड के वोंदेलपार्क में साल 2008 से ही ओपन सेक्स को कानूनी मान्यता दी गई है। हालांकि कुछ नियम हैं जिसका पालन करना भी जरूरी है। इस पार्क में रात के समय सेक्स पर पाबंदी है और कोई पार्क में रूक भी नहीं सकता है। यहां से जाने से पहले अपनी गंदगी खुद साफ करनी होगी।
ऑस्ट्रेडेनपार्के, डेनमार्क
नीदरलैंड की तरह ही डेनमार्क में भी कोपेनहेगेन के ऑस्ट्रेडेनपार्के में ओपन सेक्स को कानूनी मान्यता मिली हुई है। यहां पर बच्चे भी आते हैं, इसलिए कुछ नियम बनाए गए हैं। यहां पर कुछ खास स्थानों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सेक्स नहीं किया जा सकता है। साथ ही इस पीरियड में लाउड सेक्स भी मान्य नहीं है।
यह भी पढ़ें