Ajit Doval Russia Visit: अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रूस पहुंचे हैं। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वाली धमकियों की वजह से डोभाल का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
Ajit Doval Russia Visit: भारत और अमेरिका के बीच तेल और व्यापार को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल 5 अगस्त को रूस पहुंचे। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत को खुले तौर पर धमकी दी है।
ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, तो उस पर और भी ज्यादा टैक्स लगाया जाएगा। फिलहाल अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर 25% टैक्स लगा रखा है।
भारत-रूस के बीच संभावित तेल डील
रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NSA डोभाल अपने दौरे के दौरान 7 अगस्त को रूसी अधिकारियों से कई अहम बैठकों में शामिल होंगे। इस दौरान भारत और रूस के बीच सस्ते तेल की आपूर्ति को लेकर एक बड़ी डील होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, डोभाल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात कर सकते हैं।रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, भारत और रूस के बीच तेल खरीद पर खास छूट को लेकर बातचीत हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, रूस भारत को सस्ता तेल देने के लिए तैयार हो सकता है।
भारत की ऊर्जा जरूरतें और अमेरिका का दबाव
भारत, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है और अपनी जरूरत का करीब 35% तेल रूस से लेता है। बता दें कि अमेरिका के दबाव के बावजूद भारत ने अपनी ऊर्जा नीति पर कोई समझौता नहीं किया है। भारत पहले ही साफ कर चुका है कि वह अपनी तेल जरूरतों को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा।
यह भी पढ़ें: अमेरिका की धमकी के बीच भारत के सपोर्ट में खड़ा हो गया रूस, कह दी ट्रंप को चुभने वाली बात
अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर सस्पेंस
जहां एक तरफ अमेरिका टैरिफ का दवाब बना रहा है, वहीं दूसरी ओर भारत और अमेरिका के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौते की बातचीत भी चल रही है। लेकिन ट्रंप की हालिया धमकियों के बाद यह डील अटक सकती है या उसमें शर्तें और सख्त हो सकती हैं। भारत के लिए यह दौरा रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।
