सार
अमेरिका के ओहियो में हाई स्कूल की महिला टीचर एशले रिसन को नाबालिग छात्र के साथ यौन संबंध बनाने के मामले में दोषी पाए जाने पर पांच साल जेल की सजा मिली है। रिसन ने अप्रैल 2021 में आठ बार नाबालिग छात्र के साथ यौन संबंध बनाया था।
ओहियो। अमेरिका के ओहियो राज्य के न्यू मियामी हाई स्कूल की एक महिला टीचर ने स्कूल के नाबालिग छात्र के साथ यौन संबंध बनाए थे। टीचर का नाम एशले रिसन है। वह 31 साल की है। उसने 17 साल के छात्र के साथ संबंध बनाए थे। उसने छात्र को कहा था कि इसके बारे में किसी को नहीं बताए, लेकिन मामला छिप नहीं सका। स्कूल के अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली तो टीचर के खिलाफ जांच हुई और उसे दोषी पाया गया। मामला कोर्ट में पहुंचा और महिला टीचर को पांच साल जेल की सजा मिली है।
नाबालिग छात्र के साथ रिसन ने 8 बार बनाया था संबंध
रिसन ने अप्रैल 2021 में आठ बार नाबालिग छात्र के साथ यौन संबंध बनाया था। अभियोजक बटलर काउंटी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि पीड़ित छात्र ने बताया है कि टीचर ने किस तरह उसका यौन शोषण किया। इसके साथ ही हमारे पास रिसन और छात्र के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है, जिसमें रिसन आपत्तिजनक बातें कर रही है और बच्चे से कहती है कि वह घटना के बारे में अधिकारियों को रिपोर्ट न करे।
यह भी पढ़ें- Sikh family killings: जिसे रोजगार दिया, वो ही शैतान निकला, अंतिम संस्कार के वक्त दिखा आंसुओं का सैलाब
सॉफ्टबॉल और बास्केटबॉल टीमों की कोच थी रिसन
बता दें कि 3 मई, 2021 को बटलर काउंटी शेरिफ कार्यालय को रिसन के खिलाफ शिकायत मिली थी। उसी दिन रिसन ने नौकरी छोड़ दी थी। अभियोजक ने कोर्ट में कहा कि रिसन पर बलपूर्वक बलात्कार का आरोप नहीं लगाया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि वह केवल एक पीड़ित के साथ आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थी। रिसन ने अगस्त 2015 में स्कूल ज्वाइन किया था। वह लड़कियों की सॉफ्टबॉल और बास्केटबॉल टीमों की कोच थी।
यह भी पढ़ें- आखिर क्या हैं वो 5 वजहें, जो बनाती हैं पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश