Muridke Camp Reconstruction: लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर कासिम ने बताया है कि मुरीदके स्थित मरकज-तैयबा भारत के हमले में नष्ट हो गया था। पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलते हुए उसने दावा किया कि यहां से कई बड़े आतंकी निकले हैं।

Lashkar e Taiba Muridke Camp: पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक आतंकवादी ने कबूल किया है कि पाकिस्तान के मुरीदके में स्थित मरकज-तैयबा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नष्ट हो गया था। इसका बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

लश्कर कमांडर का दावा- मुरीदके में चल रहा बड़ी मस्जिद का निर्माण

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कासिम नाम का लश्कर कमांडर दावा कर रहा है कि मुरीदके में बड़ी मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। यह भारत द्वारा 7 मई को किए गए हमले से तबाह हुए मस्जिद से भी बड़ी होगी।

वीडियो में कासिम पुनर्निर्माण स्थल पर खड़ा दिख रहा है। उसने कहा, "मैं मुरीदके में मरकज तैयबा के खंडहरों पर खड़ा हूं। यह भारत के हमले में नष्ट हो गया था। इसके पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। यह मस्जिद पहले से भी बड़ी बनेगी।"

Scroll to load tweet…

लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर कासिम ने कहा- मुरीदके से निकले कई आतंकी

पाकिस्तान दुनिया से झूठ बोलता रहता है कि उसकी जमीन पर आतंकियों को पनाह नहीं दी जा रही है। इस झूठ की पोल खोलते हुए लश्कर-ए-तैयबा कमांडर कासिम ने कहा कि मुरीदके के शिविर से बहुत से आतंकी निकले हैं। कासिम ने कबूल किया कि कई आतंकवादियों, मुजाहिदीन और तलबा को यहां ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने जीत हासिल की। ​​

एक अन्य वीडियो में कासिम ने युवाओं से मुरीदके के मरकज तैयबा में दौरा-ए-सुफ्फा में शामिल होने की अपील की। यह एक आतंकवादी ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसमें जिहादी पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में धार्मिक विचारधारा के साथ बुनियादी ट्रेनिंग भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'टुकड़े-टुकड़े हुए मसूद अजहर के परिवार के लोग', आतंकी ने बताया भारत ने किया क्या हाल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने लॉन्च किया था ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत की सेनाओं ने इसका बदला लेने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंक के 9 अड्डों को हवाई हमला कर तबाह कर दिया गया था। मुरीदके भी उनमें से एक था।

यह भी पढ़ें- आतंकी यासीन मलिक का सनसनीखेज दावा, हाफिज सईद से मिलने के लिए पूर्व PM मनमोहन सिंह ने कहा था शुक्रिया