नई दिल्ली. एक कहावत किसी ने सही ही कही है 'जैसी करनी वैसी भरनी'। ये कहावत सब सही साबित हो जाती है, जब किसी को उसके कर्म के आधार पर सजा मिलती है। जी हां, एक ऐसा ही जेलर कियांग गुयेक इआव की कहानी है, जिसका 77 साल की उम्र में निधन हो गया है, वो जेल में सजा काट रहा था। दरअसल, पूर्व जेलर कियांग गुयेक इआव तानाशाह खमेर रूज के शासनकाल का जेलर था। उसने 16 हजार कंबोडियाई नागरिकों को यातना देकर मार दिया था, जिसकी वो आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।