जैसे ही दूल्हे ने साल 2020 का रोना रोया, रस्मों के बीच गिरी बिजली.. गरजने लगे बादल, कैमर में कैद हुआ पल

वीडियो डेस्क। शादी समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को देख साल 2020 की बुराई की वैसे ही जोरदार बिजली कड़की तेज बादल गरजने लगे। दूल्हे ने गुजरते हुए साल के लिए कहा साल 2020 अच्छा नहीं है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। शादी समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को देख साल 2020 की बुराई की वैसे ही जोरदार बिजली कड़की तेज बादल गरजने लगे। दूल्हे ने गुजरते हुए साल के लिए कहा साल 2020 अच्छा नहीं है। इतने में ही आसमान ने अपने तेवर दिखा दिए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रह है। हालांकि इसके बाद सब ठहाके मारकर हंसने लगे। ये अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एरॉन सवित्स्की (Aaron Sawitsky) और डेनिस मैकक्लेर के विवाह समारोह के दौरान यह घटना घटी। 

Related Video