वाशिंगटन. दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। दुनिया के 195 से अधिक देशों में अब तक 70 लाख से अधिक लोग संक्रमित है। जबकि अब तक 4 लाख 2 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राहत की बात है कि अब तक 34 लाख 30 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी ने दुनिया के कई देशों में भयंकर तबाही मचा रखी है। अमेरिका और ब्राजील दुनिया के टॉप प्रभावित देशों में शामिल है। वहीं, रूस और स्पेन में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 19 लाख से अधिक लोग शिकार हुए हैं। वहीं, ब्राजील में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 लाख 76 हजार तक पहुंच गया है। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। जिससे कब्रिस्तानों में जगह कम पड़ने लगी है। वहीं, सभी कब्रिस्तान मृतकों से पटे पड़े हैं। एक और जहां मौत और संक्रमण का आंकड़ा तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। वहीं, दूसरी और लोग बेखौफ और बेधड़क बीचों पर, पार्कों में और शॉपिंग मॉल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में देखिए दुनिया का हाल....