अमेरिका में फिर शर्मसार मानवता: पुलिस ने 75 साल के बुजुर्ग का पहले फोड़ा सिर, फिर पार की सारी हदें
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी है। पुलिस और नेशनल गार्ड्स देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को लगातार रोकने की कोशिश कर रही है। इसी बीच इस हिंसा में पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की जा रही बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की कई घटनाएं सामने आई हैं।
वीडियो डेस्क। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी है। पुलिस और नेशनल गार्ड्स देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को लगातार रोकने की कोशिश कर रही है। इसी बीच इस हिंसा में पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की जा रही बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की कई घटनाएं सामने आई हैं। न्यूयॉर्क पुलिस ने एक 75 साल के बुजुर्ग प्रदर्शनकारी को साथ मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। अब प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। गुरुवार न्यूयॉर्क के बफेलो पार्क के नियाग्रा स्क्वायर पर कुल लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। वहां पर पुलिस ने एक निहत्थे बुजुर्ग प्रदर्शनकारी को ढकेलकर जमीन पर गिरा देती है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसके सिर से खून बह रहा है। वो फौरन मूर्छित हो गया, लेकिन प्रदर्शनकारी को खून निकलता देखने के बाद भी पुलिसकर्मी उसकी मदद के लिए नहीं रुके। हालांकि उनके पीछे चल रहे नेशनल गार्ड के जवान उसे उठा कर ले जाते हैं।
बुजुर्ग की हालत गंभीर
वीडियो में किसी की आवाज़ आ रही है,उसके कान से खून बह रहा है। वीडियो में एंबुलेंस बुलाने के लिए कह रहा है। बुजुर्ग को एरी काउंटी मेडिकल सेंटर अस्पताल में भर्ती काराया गया है। न्यूयॉर्क पब्लिक रेडियो स्टेशन (WBFO) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। दरअसल घटना के समय उनका एक रिपोर्टर मौके पर मौजूद था।