राष्ट्रपति की पत्नी का 'हैंडबैग' जिसकी वजह से दक्षिण कोरिया में लगा मार्शल लॉदक्षिण कोरिया में डायर हैंडबैग विवाद ने तूल पकड़ा। राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार का आरोप, महाभियोग की चर्चाओं के बीच मार्शल लॉ लागू। फर्स्ट लेडी को गिफ्ट में मिले बैग की कीमत लगभग ₹1,90,000।