- Home
- World News
- Bangladesh: एक और हिंदू को दीपू दास की तरह जिंदा जलाया, 2 हफ्ते में 3 हिंदुओं की हत्या
Bangladesh: एक और हिंदू को दीपू दास की तरह जिंदा जलाया, 2 हफ्ते में 3 हिंदुओं की हत्या
Bangladesh Violence: बांग्लादेशी मुस्लिमों में हिंदुओं के खिलाफ नफरत और हिंसा बढ़ती जा रही है। बीते 2 हफ्तों में यह चौथा मामला है, जब किसी हिंदू शख्स को जान से मारने की कोशिश हुई। इससे पहले 18 दिसंबर से अब तक 3 हिंदू लोगों की हत्या हो चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 दिसंबर की देर शाम को शरीयतपुर इलाके में खोकन चंद्र नाम के एक हिंदू शख्स को भीड़ ने घेर लिया। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा और बाद में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ का मन जब इतने से भी नहीं भरा तो लोगों ने खोकन चंद्र पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की। बाद में खोकन ने किसी तरह पास के तालाब में कूदखर अपनी जान बचाई।
दरअसल, बुधवारा रात को खोकन चंद्र जब अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने लात-घूंसों और धारदार हथियार से उनकी जान लेने की कोशिश की।
बाद में भीड़ ने खोकन पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें जिंदा आग के हवाले करने की कोशिश की। खोकन ने पूरी ताकत के साथ भीड़ से खुद को छुड़ाया और पास के ही एक तालाब में कूद गए।
पिछले 2 हफ्ते में यह चौथी घटना है, जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर जानलेवा हमला हुआ है। इनमें तीन लोग तो बेरहमी से मारे जा चुके हैं। 18 दिसंबर 2025 को दीपू चंद्र दास को भीड़ ने मार डाला था। इसके बाद 25 दिसंबर को भीड़ ने अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। 30 दिसंबर को बांग्लादेश के मैमनसिंह के मेहराबाड़ी इलाके में एक गारमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान हिंदू युवक बृजेंद्र बिस्वास को उसके साथी नोमान मियां ने ही गोली मार दी थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

