सार
पाकिस्तान की एयरफोर्स ने बुधवार रात ईरान पर जवाबी कार्रवाई में कई आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है।
नई दिल्ली. पाकिस्तान की एयरफोर्स ने बुधवार रात ईरान पर जवाबी कार्रवाई में कई आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की स्पोक्सपर्सन मुमताद बलोच ने कहा कि ये कार्रवाई सभी तरह खतरों के खिलाफ देश की रक्षा के लिए की गई है। इस एयर स्ट्राइक की सफलता पाकिस्तानी सेना के काबिलियत का सबूत है।
हमले में 9 लोगों की मौत
इस मामले में ईरान का कहना है कि पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में 4 बच्चे और 3 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हुई है। साथ ही यह भी दावा किया है कि मरने वालों में कोई भी ईरान का नागरिक नहीं था।
ईरान में 48 किलोमीटर अंदर घुसकर हमला किया
पाकिस्तान के सिक्योरिटी ऑफिशियल ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने बलूच अलगाववादियों के 7 ठिकानों पर हमले किए। एयर स्ट्राइक ईरान की सीमा में 48 किलोमीटर अंदर घुसकर की गईं। हमले में पाकिस्तान ने जेट्स और ड्रोन का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान ने ईरान के हमले का जवाब 24 घंटे अदंर ही दिया। पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का नाम "मार्ग बार सरमाचर" दिया
ईरान ने दो दिन में तीन देशों में हमले किए
ईरान मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में छिपे जैश-अल-अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इससे पहले सीरिया के इदलिब में आतंकी संगठन आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाया था। वहीं इराक में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के ठिकानों पर हमला किया था।
हमले के पहले दोनों मुल्कों की बातचीत
पाकिस्तानी एयरफोर्स के हमले के पहले ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दोल्लाहियन ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री जिलानी से फोन पर बातचीत की थी। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा था यह हमला जैश-अल-अदल पर किया गया था न कि पाकिस्तान पर। इस हमले में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को कोई चोट नहीं आई है। इस पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री जिलानी ने कहा कि किसी भी देश को इस तरह के जोखिम नहीं लेने चाहिए। ऐसे में पाकिस्तान को ईरान के हमले पर जवाबी कार्रवाई का पूरा अधिकार है। पाकिस्तान ने दावा किया था कि ईरान के एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के दो बच्चों की मौत और तीन घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें…
ईरान-पाकिस्तान ने एक-दूसरे पर किया हमला, जानें अमेरिका, चीन, भारत ने क्या कहा
Pakistan-Iran: पाकिस्तानी हमले के बाद ईरान का एक्शन, पाक राजनयिक को भेजा समन-बढ़ा तनाव