सार

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि अल्लाह ने पाकिस्तान को बनाया। वह देश का विकास करेंगे और इसे समृद्ध बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इमरान खान के चलते पाकिस्तान का विकास पटरी से उतर गया।

इस्लामाबाद। कर्ज के बोझ तले दबा पाकिस्तान कंगाल हो गया है। इसके पास जरूरी सामान तक आयात करने के लिए पैसे नहीं हैं। तंगहाली के इस दौर में पाकिस्तान अल्लाह के भरोसे है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना एकमात्र देश है। अल्लाह इसके विकास और समृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं।

इस्लामाबाद में ग्रीन लाइन एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के उद्घाटन समारोह में पीएमएल-एन (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) के सीनियर नेता डार ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान प्रगति करेगा। क्योंकि यह इस्लाम के नाम पर बना है। उन्होंने कहा, "अगर अल्लाह पाकिस्तान को बना सकते हैं तो वह इसकी रक्षा और विकास भी कर सकते हैं। वह इसे समृद्ध बना सकते हैं।"

इमरान खान से विरासत में मिली समस्याएं
इशाक डार ने कहा, "प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में हम पाकिस्तान की स्थिति को सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मौजूदा सरकार को इमरान खान के नेतृत्व वाली पिछली सरकार से कई समस्याएं विरासत में मिली हैं। सरकार दिन-रात काम कर रही है।"

नवाज शरीफ के कार्यकाल में मजबूत थी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था
इशाक डार ने कहा कि सरकार चुनाव से पहले स्थिति में सुधार करने की कोशिश कर रही है। पांच साल पहले शुरू हुए 'नाटक' के कारण देश अभी भी पीड़ित है। 2013 से 2017 के बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मजबूत थी। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज दक्षिण एशिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक एक्सचेंज था।

यह भी पढ़ें- सिंधु जल संधि: भारत ने पाकिस्तान को भेजा नोटिस, कहा- मंजूर नहीं मनमानी, दिया 90 दिन का मौका

पटरी से उतर गया विकास
डार ने कहा, “पाकिस्तान अब पनामा ड्रामा, पीएमएल-एन सरकार को हटाने और पिछले पांच वर्षों में इसी तरह के मुद्दों की कीमत चुका रहा है। नवाज के कार्यकाल में पाकिस्तान विकास की राह पर था, लेकिन वह पटरी से उतर गया है। लोग पिछले पांच सालों में देश को हुए नुकसान को देख सकते हैं। लोग जानते हैं कि पहले किसने काम किया था।”

यह भी पढ़ें- 10 फिलिस्तीनियों की मौत के बाद इजरायल में यहूदी मंदिर पर आतंकी हमला, ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 7 लोगों की हत्या