सार
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और दावा किया कि उसने ये घिनौना कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह अपने बच्चों को खाना नहीं खिला सकता था।
पाकिस्तान क्राइम न्यूज। कहते है गरीबी दुनिया का सबसे बड़ा अभिशाप है। इसकी वजह आज कल न जाने कितने लोगों मर रहे हैं या फिर दो वक्त की रोटी खाने के लिए दूसरे को मौत के घाट उतार दे रहे है। ऐसा ही कुछ वाक्या पाकिस्तान में देखने को मिला, जहां एक बाप ने गरीबी से तंग आकर ऐसा कदम उठाया, जिसे सुनकर लोगों के कलेजे फट गए। जी हां, पड़ोसी मुल्क के पंजाब प्रांत में स्थित मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी और सात नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार (11 अप्रैल) को बताया कि आरोपी पेशे से मजदूर था और अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण मानसिक रूप से परेशान था। उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होता था।
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और दावा किया कि उसने ये घिनौना कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह अपने बच्चों को खाना नहीं खिला सकता था। सज्जाद खोखर नाम के आरोपी ने कथित तौर पर मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर में अपनी पत्नी कौसर (42) और सात बच्चों - चार बेटियों और तीन बेटों, जिनकी उम्र आठ महीने से 10 साल के बीच थी। उन पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति तंग
घटना पर संज्ञान लेते हुए राज्य की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना पर दुख जताया और पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी। बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इसके वजह से आम लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों के पास खाने के लिए अनाज की कमी हो रही है। इसके अलावा दूसरे तरह के जरूरी काम को करने के लिए सही ढंग से पैसे नहीं जुगड़ पा रहे हैं। इसके लिए पाकिस्तान सरकार को पिछले महीने ही काफी मिन्नतों के बाद IMF से 3 अरब डॉलर की स्टैंड-बाय की दूसरी और आखिरी किस्त मिलने पर मंजूरी मिल गई है।
ये भी पढ़ें: Watch Video: पाकिस्तानी आर्मी ने पंजाब पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, घुटने के बल बैठाकर कर दी लात घूसों की बारिश