सार

क्या आर्थिक संकट से जूझ रही है पाकिस्तान की रेलवे? जी हां, यह बात हम नहीं पाकिस्तान के रेलमंत्री ख्वाज़ा रफीक ने मंगलवार को अपने एक बयान में कही है। 

नई दिल्ली. क्या आर्थिक संकट से जूझ रही है पाकिस्तान की रेलवे? जी हां, यह बात हम नहीं पाकिस्तान के रेलमंत्री ख्वाज़ा रफीक ने मंगलवार को अपने एक बयान में कही है। उन्होंने माना कि पाकिस्तान का रेल विभाग आर्थिक तंगियों से जूझ रहा है। लेकिन अभी सरकार से कैश की खैप मिलने की उम्मीद है। दरअसल, रफीक एक सेरेमनी में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बताया कि रेलवे के ऊपर करीबन 1.14 बिलियन रुपए का बकाया है। इनमें से 930 मिलियन आज जारी किए गए हैं। इसके अलावा 210 मिलियन रुपए बुधवार को जारी किए जाएंगे।

कर्मचारियों को 20 जनवरी तक ही सैलरी मिली

उन्होंने कहा- रेलवे आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इस बार सभी कर्मचारियों को 20 जनवरी तक का ही भुगतान किया गया है। इस समस्या से निपटने के लिए कई तरह की योजना लागू की जा रही हैं। इसमें उन्होंने कहा कि हम शॉर्ट लीज के उपाय पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि किसी ने सर्वोच्च अदालत का आदेश नहीं पढ़ा है। देशभर में करीबन 2600 से ज्यादा दुकानों को लीज नहीं दिया गया है। इस वजह से अरबों-खरबों रुपए का रेलवे को नुकसान पहुंच रहा है।

ऐसे बढ़ेगा रेवेन्यू?

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमे सर्वोच्च अदालत के आदेश से काफी राहत मिली है। इसके लिए दुकानों को लीज़ पर देने के टेंडर जारी किए जा चुके हैं। जल्द ही उन्हें किराए पर दे दिया जाएगा। इसके अलावा खेती किसानी की जमीन के कॉन्ट्रेक्ट जल्द रिन्यू करा लिए जाएंगे। साथ ही ग्रीन लाइन ट्रेन को एक साथ लॉन्च किया जाएगा। इन ट्रेनों की मदद से करीबन 2 से 3 बिलियन रिवेन्यू बढ़ने की आशा है।

इसके अलावा रफीक ने कहा है कि हमने सरकार से शॉर्ट टर्म कैश का बूस्टर डोज मांगा है। इसके लिए उनको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे कड़े कदम उठाने होंगे जिससे देश की रेलवे की हालत को ट्रैक पर लाया जा सके।