
क्या है पाकिस्तान को लॉलीपॉप देने वाला सेंटकॉम? कैसे US की जाल में फंसा फेंकबाज आर्मी चीफ आसिम मुनीर
हाल में ही अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर ने बोला है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच में न्यूक्लियर युद्ध हुआ तो वह अपने साथ आधी दुनिया को लेकर खत्म होंगे। इसी के साथ ही भारत जो सिंधु नदी पर DAM बनाएगा उसे पर भी 10 मिसाइल मारकर उसे नष्ट कर देंगे। हैरान करने वाली बात यह है कि आसिम मुनीर ने यह तमाम बातें अमेरिका की जमीन पर बोलीं। तो चलिए विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे से समझते हैं कि मुनीर की इन बातों के पीछे का कारण क्या है।