ग्राउंड रिपोर्ट: 'I Like Hamas', लेकिन इजराइल के नाम पर लोगों ने क्यों दिखाया जूता?

इजराइल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस दौरान एशियानेट न्यूज नेटवर्क की टीम ने लोगों जाकर बातचीत की। कुछ लोग हमास का समर्थन करते हुए वहां पर नजर आए। उन्होंने इजराइल का नाम आते ही नाराजगी भी जताई।

Share this Video

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान एशियानेट न्यूज नेटवर्क की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कनवर जो युद्ध को कवर कर रहे हैं उन्होंने लोगों से बातचीत की। इस बीच कुछ लोग उन्हें ऐसे भी मिले जो हमास का समर्थन कर रहे थे। लोगों ने हमास को पसंद करने की बात कही और इजराइल का जिक्र आते ही अपना जूता दिखाया। 

Related Video